बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। हलांकि महाकुंभ साल 2025 में लगने वाला है लेकिन सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है। योगी सरकार इस महाकुंभ को ग्लोबल स्तर पर आयोजित करना चाहती है। इसी के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर जरूरी चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लगभग 5000 विशेष आवास की व्यवस्था के लिए एक निजी फर्म के साथ समझौता किया है।
इन आवासों में मिलेगी ये सुविधा-
अधिकारियों के मुताबिक बनाए जाने वाले इन आवासों में होमस्टे, बिस्तर और नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के प्रमुख शहरों और प्रमुख स्थानों पर पेइंग गेस्ट इकाइयां बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन निदेशालय ने लुज़र्न वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (ओजीए) के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह एमओयू उत्तर प्रदेश में पर्यटन और पर्यटक सुविधाओं को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा ने कहा कि हम ओजीए के साथ अपनी विशेषज्ञता को जोड़कर निश्चित रूप से आवास विकल्पों की एक श्रंखला तैयार करेंगे जो हमारे राज्य की सांस्कृतिक जीवंतता को दर्शाते हैं।
5 साल का होगा समझौता-
पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह एमओयू 5 साल का है, जिसके दौरान विभिन्न प्रकार के आवास स्थापित किए जाएंगे। यह उनके सहयोगात्मक प्रयासों को मजबूत करेगा। अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले 2025 के दौरान आने वाली भीड़ को देखते हुए प्रयागराज और इसके आसपास के इलाकों में लगभग 5000 आवासों की व्यवस्था करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को आवास की दिक्कत न उत्पन्न हो।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 August, 2023, 4:03 pm
Author Info : Baten UP Ki