बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

अयोध्‍या में राम मंद‍िर के गर्भगृह की नई तस्‍वीरें आई सामने, तेजी से हो रहा है न‍िर्माणकार्य

Blog Image

रामनगरी अयोध्या में भव्‍य राम मंदिर का निर्माण तेजी से जारी है। इस बीच राम मंदिर के गर्भगृह की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने  ट्विटर हैंडल से जारी किया है। किस खूबसूरती के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं।

प्रथम तल निर्माण का काम शुरू- 

गर्भगृह के न‍िर्माण के बाद अब प्रथम तल का काम शुरू हो गया है। जो तीन तस्वीरें शेयर की गई हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से राम मंदिर में छत की ढलाई का काम लगभग पूरा हो गया है। भगवान रामलला का गर्भगृह बनकर लगभग तैयार है। रामलला जनवरी 2024 में अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। आपको बता दें कि राम मंदिर के भूतल के लिए पत्थर बिछाए जाने का काम भी लगभग पूर्णता की ओर है। राम मंदिर के भूतल की छत के लिए पत्थर बिछाए जाने का भी काम भी लगभग पूर्णता की ओर है। इसके साथ ही मंद‍िर के गर्भगृह के स्तंभों पर मूर्तियां उकेरे जाने का काम भी अंतिम दौर में है। आपको बता दें कि राम मंद‍िर में भूतल पर 160 स्तंभ लग चुके हैं। दिसंबर तक राम मंदिर का भूतल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। जिसमें दरवाजे, खिड़की तथा बिजली वायरिंग से लेकर फर्श पर संगमरमर लगने हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे पीएम मोदी-

सूत्रों के मुताबिक भूमि पूजन की तर्ज पर ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी अतिथियों की संख्या सीमित होगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देशव्यापी बनाने के चलते अयोध्या में आमंत्रित अतिथियों का संख्या को सीमित ही रखने पर विचार किया जा रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मकर संक्रांति के बाद से शुरू हो जाएगा। भव्य गर्भगृह में रामलला को विराजित करने पीएम नरेंद्र मोदी भी अयोध्या आएंगे। 15 जून को अयोध्या के भरतकुंड में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी  कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले अयोध्या सुंदरतम नगरी बन जाएगी। इसके साथ ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भी पीएम मोदी को आमंत्रण भी भेजा जा चुका है।  प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की अचल मूर्ति के निर्माण का काम तेजी के साथ चल रहा है। नवंबर तक मूर्ति बनकर तैयार हो जाएगी। 

ऐसा होगा भव्य राममंदिर का स्वरूप- 

अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की मुख्य संरचना ऐसी होगी  कुल निर्मित क्षेत्र-57400 स्कॉवायर फीट होगा। भव्य राममंदिर की लंबाई-360 फीट होगी, मंदिर की चौड़ाई-235 फीट होगी,मंदिर की ऊंचाई-161 फीट होगी, राम मंदिर तीन तल का होगा, प्रत्येक तल की ऊंचाई-20 फीट होगी इसके साथ ही भूतल के स्तंभों की संख्या-160 होगी, मंदिर में द्वारों की संख्या -12 होगी और भव्य राम मंदिर में  सीढि़यों की संख्या -32 होगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें