बड़ी खबरें
सुरमा झुमका और बांस के लिए पहचानी जाने वाली बरेली को जल्द ही नई पहचान मिल सकेगी, अब बरेली को नाथ नगरी के रूप में भी जाना जाएगा। मोक्ष नगरी वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या के रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर अब नाथ नगरी बरेली में नाथ कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। जिसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की। बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी जोगेंद्र सिंह बैठक में मौजूद रहे। योगी ने कहा कि बरेली के विकास कार्यों को इस रूप में किया जाए जिससे बरेली की पहचान नाथ नगरी के रूप में हो सके। सीएम ने बरेली के विभिन्न प्रवेश स्थलों पर नाथ द्वारों के निर्माण का भी सुझाव दिया।
नाथ कॉरिडोर में कौन-कौन मंदिर होंगे शामिल- सीएम योगी के सामने बरेली की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल एवं बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने नाथ नगरी में प्रस्तावित नाथ कॉरिडोर एवं अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों को प्रस्तुत किया। इस कॉरिडोर में बरेली शहर में स्थित 7 पौराणिक मंदिरों अलखनाथ, मढ़ी नाथ, तपेश्वर नाथ, धोपेश्वर नाथ, पशुपति नाथ, बनखंडी नाथ, त्रिवटी नाथ को आपस में जोड़ते हुए नाथ कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख चौराहों का विकास करने, एवं नाथ मंदिरों के सौन्दर्यीकरण करने की योजना को विस्तृत रूप से सीएम योगी के सामने प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही सातों मंदिरों के प्रवेश द्वार के निर्माण का डिजाइन भी दिखाया गया।
प्रथम चरण का कार्य- पूरे नाथ कॉरिडोर के प्रोजेक्ट को कई चरण में पूरा करने की योजना है जिसके चलते पहले चरण में अलखनाथ मंदिर के विकास एवं जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है। अलखनाथ मंदिर के मार्ग के विकास के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग अलग स्टॉल तैयार कराए जाएंगे। जिससे किसी भी पर्यटक को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बनेंगी नाथ और रामायण वाटिका- नाथ कॉरिडोर के माध्यम से पूरे क्षेत्र को विकसित करने की सरकार की योजना है जिसके चलते रामगंगा रिवर फ्रन्ट पर 17 एकड़ भूमि में प्रस्तावित नाथ वाटिका बनाई जाएगी। बदायूं रोड पर बरेली विकास प्राधिकरण की नाथ धाम आवासीय योजना, रामगंगा नगर आवासीय योजना में रामायण वाटिका को विकसित किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा है कि नाथ नगरी कॉरिडोर का डीपीआर पर्यटन विभाग को जल्द प्रस्तुत किया जाए जिससे प्रथम चरण के कार्य को जल्द पूरा किया जा सके।
Baten UP Ki Desk
Published : 18 May, 2023, 2:34 pm
Author Info : Baten UP Ki