बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

बरेली को मिलेगी नई पहचान, बनेगा नाथ कॉरिडोर

Blog Image

सुरमा झुमका और बांस के लिए पहचानी जाने वाली बरेली को जल्द ही नई पहचान मिल सकेगी, अब बरेली को नाथ नगरी के रूप में भी जाना जाएगा। मोक्ष नगरी वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या के रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर अब नाथ नगरी बरेली में नाथ कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। जिसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की। बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी जोगेंद्र सिंह बैठक में मौजूद रहे। योगी ने कहा कि बरेली के विकास कार्यों को इस रूप में किया जाए जिससे बरेली की पहचान नाथ नगरी के रूप में हो सके। सीएम ने बरेली के विभिन्न प्रवेश स्थलों पर नाथ द्वारों के निर्माण का भी सुझाव दिया। 

नाथ कॉरिडोर में कौन-कौन मंदिर होंगे शामिल- सीएम योगी के सामने बरेली की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल एवं बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने नाथ नगरी में प्रस्तावित नाथ कॉरिडोर एवं अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों को प्रस्तुत किया। इस कॉरिडोर में बरेली शहर में स्थित 7 पौराणिक मंदिरों अलखनाथ, मढ़ी नाथ, तपेश्वर नाथ, धोपेश्वर नाथ, पशुपति नाथ, बनखंडी नाथ, त्रिवटी नाथ को आपस में जोड़ते हुए नाथ कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख चौराहों का विकास करने, एवं नाथ मंदिरों के सौन्दर्यीकरण करने की योजना को विस्तृत रूप से सीएम योगी के सामने प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही सातों मंदिरों के प्रवेश द्वार के निर्माण का डिजाइन भी दिखाया गया।

प्रथम चरण का कार्य- पूरे नाथ कॉरिडोर के प्रोजेक्ट को कई चरण में पूरा करने की योजना है जिसके चलते पहले चरण में अलखनाथ मंदिर के विकास एवं जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है। अलखनाथ मंदिर के मार्ग के विकास के साथ-साथ  यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग अलग स्टॉल तैयार कराए जाएंगे। जिससे किसी भी पर्यटक को परेशानी का सामना न करना पड़े।

बनेंगी नाथ और रामायण वाटिका- नाथ कॉरिडोर के माध्यम से पूरे क्षेत्र को विकसित करने की सरकार की योजना है जिसके चलते रामगंगा रिवर फ्रन्ट पर 17 एकड़ भूमि में प्रस्तावित नाथ वाटिका बनाई जाएगी। बदायूं रोड पर बरेली विकास प्राधिकरण की नाथ धाम आवासीय योजना, रामगंगा नगर आवासीय योजना में रामायण वाटिका  को विकसित किया जाएगा।  
सीएम योगी ने कहा है कि नाथ नगरी कॉरिडोर का डीपीआर पर्यटन विभाग को जल्द  प्रस्तुत किया जाए जिससे प्रथम चरण के कार्य को जल्द पूरा किया जा सके।

अन्य ख़बरें