बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 13 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 13 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 13 घंटे पहले

सावन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे काशी, देश के किसी भी ज्योतिर्लिंग में सबसे ज्यादा

Blog Image

आध्यत्मिक पर्यटन के लिए विश्वविख्यात काशी में सावन महीने में शिव भक्तों ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है। सावन के दो महीनों में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु काशी पहुंच गए हैं। वैसे तो सावनभर बाबा विश्वनाथ के धाम में रोजाना भक्तों का रेला आ लगा रहा है। लेकिन  अंतिम सोमवार के आंकड़ों को भी जोड़ लिया जाए तो ये संख्या अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है। श्रद्धालु बाबा के दरबार में जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर चुके हैं। देश के किसी भी ज्योतिर्लिंग में यह सबसे ज्यादा है। 

काशी कॉरिडोर के लोकार्पण से बढ़े पर्यटक-

आपको बता दें कि 13 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। इसके बाद से काशी में धार्मिक पर्यटन को मानों पंख लग गए हों। कभी मात्र तीन हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला मंदिर परिसर आज लगभग पांच लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में भव्य आकार ले चुका है। वैसे तो हर सावन माह में शिव भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती रही है, लेकिन इस बार विश्वनाथ धाम ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। जो आंकड़ा 2021 से पहले पूरे साल बीतने के बाद नहीं छू पाता था वह आंकड़ा सिर्फ सावन महीने में पूरा हो गया है। इस बार सावन में श्रद्धालुओं का आंकड़ा डेढ़ करोड़ से ज्यादा हो गया है।

पिछले सावन के मुकाबले बढ़ी भक्तों की संख्या-

बीते साल सावन में भी एक करोड़ से ज्यादा बाबा भक्त काशी के कोतवाल के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे। वहीं इस साल सावन के अंतिम सोमवार पर भी बाबा दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।  शाम पांच बजे तक करीब छह लाख श्रद्धालु आ चुके थे। यह आंकड़ा कोई अंदाजा नहीं है बल्कि हेड काउंटिंग मशीन के गिने हुए सटीक आंकड़े हैं जो प्रशासन ने विश्वनाथ धाम में लगवाया है।

सावन सोमवारों पर श्रद्धालुओं की संख्या-

सावन के सोमवारों पर काशी विश्वनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पहले सोमवार- 5.50 लाख श्रद्धालु पहुंचे। दूसरे सोमवार -5.50 लाख श्रद्धालु पहुंचे, तीसरे सोमवार- 06 लाख श्रद्धालु पहुंचे, चौथे सोमवार- 6.50 लाख श्रद्धालु पहुंचे, पांचवें सोमवार-6.60 लाख श्रद्धालु पहुंचे, छठवें सोमवार- 6.15 लाख श्रद्धालु पहुंचे,सातवें सोमवार- 6.85 लाख श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ में दर्शन किए । आपको बता दें कि आज से तीन-चार साल पहले अक्सर सावन के महीने में भक्तों की संख्या का आंकड़ा  64 लाख तक ही पहुंचता था। क्योंकि यह मौसम पर्यटन का नहीं है लेकिन फिर भी इस बार शिव भक्तों ने बाबा के दर्शन का रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें