बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसी के मद्देनज़र लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित माँ चन्द्रिका देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं लाइटिंग कार्य के लिए सरकार ने धनराशि स्वीकृत कर दी है। मंदिर के विकास के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे मंदिर में विभिन्न कार्य कराए जाएंगे।
इतने करोड़ रुपये से होगा मंदिर का सौन्दर्यीकरण-
सरकार द्वारा स्वीकृत इस धनराशि में से मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्य पर 6.30 करोड़ रुपये तथा प्रकाश व्यवस्था के लिए 1.65 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी। आपको बता दें कि यह प्राचीन मंदिर लखनऊ के धार्मिक स्थलों में प्रमुख स्थान रखता है। माता के मंदिर में दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी सालभर आते हैं। इसको देखते हुए पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
प्रदेश में प्रसिद्ध है ये शक्तिपीठ-
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बख्शी का तालाब विकासखंड में कठवारा गांव स्थित मां चंद्रिका देवी का अत्यंत प्राचीन और भव्य मंदिर है। प्रदेश में इस शक्तिपीठ का अपना अलग महत्व है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। अमावस्या पर बड़ा मेला लगता है। इसमें स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु आते हैं जो यहां पूजा-अर्चना करने के बाद बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा आदि जगह भ्रमण करते हैं।
मंदिर में विकसित होंगी ये सुविधाएं-
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मां चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में जिगजैग रेलिंग, पहुंच मार्ग का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था और साइनेज लगाए जाएंगे। इसके अलावा हाईमास्क लाइटें, तालाब का निर्माण, जलनिकासी की व्यवस्था की जाएगी। बेंच, बच्चों का पार्क भी बनेगा और गोमती नदी पर घाट का विकास कराया जाएगा। कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। दूसरी योजना के तहत मां चंद्रिका देवी मंदिर 16 नंबर ट्यूबवेल से माँ चंद्रिका देवी मंदिर खंड तीन तक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पर्यटन स्थलों का विकास कराया जा रहा है। यहां की आवश्यकताओं को देखते हुए और सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। जल्द ही इस मंदिर के लिए स्वीकृत धनराशि से प्रस्तावित कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 2 December, 2023, 3:11 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...