बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

अयोध्या राम मंदिर की लेटेस्ट तस्वीरें आई सामने, कितना तैयार हुआ है मंदिर?

Blog Image

अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि भगवान राम के मंदिर के भूतल के बाद प्रथम तल ने भी आकार लेना शुरू कर दिया है। प्रथम तल पर खड़े हुए खंभों की ऊंचाई लगभग 10 फीट के आसपास है। इन तस्वीरों को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। आपको बता दें कि राम मंदिर का निर्माण बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है। मंदिर को 2024 तक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

कितना बनकर तैयार हुआ राम मंदिर-

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण की बात की जाए तो भूमि भूजन के बाद से ही मंदिर निर्माण का काम बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। लेकिन जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है मंदिर के निर्माण में और तेजी देखी जा रही है। ग्राउंड फ्लोर का ढांचा बनकर तैयार है होने के बाद फर्स्ट फ्लोर का निर्माण तेजी से करवाया जा रहा है। प्रथम तल ने भी आकार लेना शुरू कर दिया है। प्रथम तल पर खड़े हुए खंभों की ऊंचाई लगभग 10 फीट के आसपास है। आपको बता दें कि ग्राउंड फ्लोर पर प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस तल के ढांचे के निर्माण के बाद अब उसके खंभों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां  उकेरने के साथ ही फर्श और बिजली की सजावट का काम होना है। मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होनी है। वहीं  दूसरे तल को ऊंचाई के लिए अभी बनाया जाएगा। इस पर किस देवी देवता की मूर्ति की स्थापना की जाएगी ये अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन मंदिर निर्माण तय समय में हो जाए इसके लिए समय-समय पर कारीगरों और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

170 खंभों पर खड़ा है राम मंदिर का भूतल-

आपको बता दें कि राम मंदिर का भूतल 170 खंभों पर खड़ा है। इसमें देवी-देवताओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही है, क्योंकि यह नक्काशी महीन है, इसलिए इसे पहले से इन खंभों पर नहीं किया जा सकता था। इसके अलावा मंदिर की दीवारों और छतों पर भी खूबसूरत नक्काशी की गई है। 

जहां विराजेंगे रामलला उस गर्भगृह की खासियत-

सफेद मार्बल से बने गर्भगृह की दीवारों और छत पर खूबसूरत और बारीक नक्काशी  दिखाई देगी। मंदिर का गर्भगृह सफेद संगमरमर के 6 खभों  पर टिका है जबकि बाहरी खंभे पिंक सैंड स्टोन के हैं। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में उनके जन्मोत्सव के समय यहीं पर दोपहर में 12:00 बजे सूर्य की किरण कुछ देर के लिए रामलला के ललाट पर पड़ने वाली है। यह दृश्य बड़ा ही अद्भुत होगा। यही वह स्थान है जहां पर भगवान राम का जन्म हुआ था। इसी गर्भगृह की नक्काशी युक्त छत के नीचे भव्य सिंहासन पर रामलला विराजमान होंगे। 
आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार अयोध्या के पूरे क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानते हुए विकसित कर रही है। जिसके लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। अयोध्या का विकास इस प्रकार से किया जा रहा है कि यहां आने वाले पर्यटकों को एक अद्भुत एहसास हो सके। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें