बड़ी खबरें
राम भक्तों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार राम भक्तों और पयर्टकों को हेलीकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराने की व्यवस्था कर रही है। सरकार प्रदेश राज्य के छह जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। सीएम योगी इसकी शुरुआत लखनऊ से करेंगे। सरकार की ओर से प्रदेश के छह जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता ऑपरेटर का चयन किया जा चुका है।
इन जिलों से मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा-
श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा प्रदेश के इन जिलों गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। वहीं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा। इतना ही नहीं, योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कराएगी। इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है। आपको बता दें कि इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी।
इतने रुपये में होंगे राम मंदिर के एरियल दर्शन-
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। जिसके तहत प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। यह सुविधा श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा राम भक्तों को राम मंदिर के एरियल दर्शन भी कराए जाएंगे। इसके लिए रामभक्त सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हेलीपैड से उड़ान भर सकेंगे। इसके तहत श्रद्धालुओं को राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी कराई जाएगी। जिसके लिए 3,539 रुपये श्रद्धालुओं को खर्च करने होंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 January, 2024, 6:16 pm
Author Info : Baten UP Ki