बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले

लखनऊ से कैलाश पर्वत जाना हुआ आसान, 38 भारतीयों ने पहली बार किए कैलाश के हवाई दर्शन

Blog Image

पवित्र कैलाश मानसरोवर के दर्शन करना भारतीयों के लिए अब आसान हो गया है। पहली बार 38 भारतीयों ने कैलाश मानसरोवर के हवाई दर्शन किए। 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीयों के कैलाश मानसरोवर दर्शन संभव हो पाए हैं। नेपाल से एक फ्लाइट ने उड़ान भरकर कैलाश मानसरोवर तक का सफर तय किया और श्रद्धालुओं को पवित्र पर्वत के दर्शन कराए। इस यात्रा में नेपालगंज से 38 भारतीयों के साथ एक चार्टर्ड विमान से कैलाश मानसरोवर के लिए उड़ान भरी, और यह इस तरह की पहली पर्वतीय उड़ान थी। इस उड़ान में सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र कैलाश-मानसरोवर पर्वत के दर्शन किए। 27 हजार फीट की ऊंचाई से श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। फ्लाइट से मान सरोवर का नज़ारा देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए।

ट्रिप टूटेम्पल्स ने शुरू की है यह सेवा- 

आपको बता दें कि ट्रिप  टूटेम्पल्स ने सिद्धार्थ हाइपिटैलिटी और श्रीएयरलाइन के साथ मिलकर इस सेवा की शुरुआत की है। ट्रिप टूटेम्पल्स के सीईओ विकास मिश्रा के मुताबिक इस हवाई सेवा से भारतीयों के कैलाश मानसरोवर पर्वत के दर्शन करना आसान हो गया है। इस सेवा में सभी यात्रियों को विमान में विंडो सीट ही दी जाती है ताकि सभी को कैलाश पर्वत के दर्शन करने में कोई दिक्कत न हो।उन्होंने बताया कि विमान के अंदर यात्रियों के पहुंचने पर उनके ऊपर पवित्र कैलाश मानसरोवर का जल छिड़कर उनका स्वागत किया जाता है। प्लेन में भगवान भोलेनाथ के भजन सुनाए जाते हैं। साथ ही सभी को प्रसाद भी दिया जाता है।

लखनऊ से कैसे किए जा सकते हैं दर्शन-  

जब हमने कंपनी के सीईओ विकास मिश्रा से पूछा कि लखनऊ से कैलाश मानसरोवर के दर्शन कैसे किए जा सकते हैं और इसमें कितनी खर्चा आएगा तो उन्होंने बताया कि लखनऊ से पहले यात्रियों को 5 घंटे की यात्रा सड़क मार्ग से करके उनको नेपालगंज पहुंचाया जाता है। जहां पर उनको होटल में रहने की व्यवस्था की जाती है, जिसके बाद वहां से डेढ़ घंटे की फ्लाइट के जरिए पवित्र मानसरोवर पर्वत के दर्शन कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस पहली यात्रा में देशभर के 38 यात्री शामिल हुए थे। कंपनी के सीईओ के मुताबिक लखनऊ से कैलाश मान सरोवर पर्वत की यात्रा का खर्च 50 हजार रुपये आता है इसमें जीएसटी अलग से देना होगा।  फरवरी मार्च में कंपनी दूसरी यात्रा प्लान कर रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें