बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 13 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 13 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 13 घंटे पहले

अगर आप करना चाहते हैं अयोध्या और काशी की सैर, IRCTC दे रहा है आपको किफायती टूर पैकेज

Blog Image

यात्रा करने वाले शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए बहुत ही किफायती पैकेज दिया जा रहा है। जिसमें आप 9 दिनों तक इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इसमें अयोध्या से लेकर प्रयागराज और वाराणसी जैसी कई जगहों की सैर शामिल  है। जुलाई में आप बहुत ही कम बजट में इस पैकेज को लेकर इन सारी जगहों पर घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं। 

इतने दिन और रात का मिलेगा पैकेज-

आईआरसीटीसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक टूर पैकेज की जानकारी शेयर की है। इस पैकेज का नाम अयोध्या- काशी पुण्य क्षेत्र यात्रा है।  इस पैकेज की अवधि 8 रातें और 9 दिनों की है। ट्रेन की यह यात्रा अयोध्या, गया, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी तक की डेस्टिनेशन कवर करेगी। 

 IRCTC ने  किया ट्वीट-

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर करके बताया है कि अगर आप अयोध्या, गया, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी जैसी धार्मिक जगहों की यात्रा करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

जानिए बुकिंग करने का तरीका-

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

मिलेंगी ये सुविधाएं-

  • रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
  • टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।
  •  इस पैकेज में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

इतना देना पड़ेगा किराया 

  • इस ट्रिप में स्लीपर क्लास वाला पैकेज लेते हैं, तो आपको 15,150 रुपए चुकाने होंगे।
  • वहीं 3AC के लिए 24,300 रुपए चुकाने होंगे।
  • अगर आप 2AC वाला पैकेज लेते हैं, तो इसके लिए 31,500 रुपए का भुगतान करना होगा।
  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। 

 

अन्य ख़बरें