बड़ी खबरें

PM मोदी रूस हुए रवाना, आज राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात, कल BRICS समिट में लेंगे हिस्सा 56 मिनट पहले भारत सरकार सिखाएगी डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके, स्टूडेंट्स, कर्मचारियों-अधिकारियों को भी दी जाएगी साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग 56 मिनट पहले सीएम योगी आज डायबिटिक सेंटर समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, SGPGI लखनऊ में 4 नई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ 56 मिनट पहले मिल्कीपुर उपचुनाव मामले में बढ़ी सरगर्मी, लखनऊ में गोरखनाथ बाबा ने CM योगी से की मुलाकात 55 मिनट पहले अमेरिका को हथियार बेचने वाला पहला राज्य होगा यूपी, 100 साल बाद यहां से फिर निकलेगी 1.1 KG वजनी वेब्ले-455 रिवॉल्वर 55 मिनट पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नया कनेक्शन लेना या फिर से जुड़वाना हुआ सस्ता, 18 प्रतिशत घटीं दरें 55 मिनट पहले भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए केन विलियम्सन, सीरीज में 1-0 से आगे है कीवी टीम 54 मिनट पहले यूपी आंगनवाड़ी में 497 पदों पर भर्ती निकली, 12वीं पास को मौका, 35 साल है एज लिमिट 54 मिनट पहले थर्मल पावर कॉपरेशन में निकली भर्ती, 40 हजार रुपये वेतन के साथ मिलेगी आवास और अन्य सुविधाएं 53 मिनट पहले यूपीएससी सीडीएस का अंतिम परिणाम जारी, अंतिम चयन सूची में 237 अभ्यर्थियों के नाम 53 मिनट पहले

अगर आप करना चाहते हैं अयोध्या और काशी की सैर, IRCTC दे रहा है आपको किफायती टूर पैकेज

Blog Image

यात्रा करने वाले शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए बहुत ही किफायती पैकेज दिया जा रहा है। जिसमें आप 9 दिनों तक इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इसमें अयोध्या से लेकर प्रयागराज और वाराणसी जैसी कई जगहों की सैर शामिल  है। जुलाई में आप बहुत ही कम बजट में इस पैकेज को लेकर इन सारी जगहों पर घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं। 

इतने दिन और रात का मिलेगा पैकेज-

आईआरसीटीसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक टूर पैकेज की जानकारी शेयर की है। इस पैकेज का नाम अयोध्या- काशी पुण्य क्षेत्र यात्रा है।  इस पैकेज की अवधि 8 रातें और 9 दिनों की है। ट्रेन की यह यात्रा अयोध्या, गया, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी तक की डेस्टिनेशन कवर करेगी। 

 IRCTC ने  किया ट्वीट-

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर करके बताया है कि अगर आप अयोध्या, गया, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी जैसी धार्मिक जगहों की यात्रा करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

जानिए बुकिंग करने का तरीका-

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

मिलेंगी ये सुविधाएं-

  • रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
  • टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।
  •  इस पैकेज में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

इतना देना पड़ेगा किराया 

  • इस ट्रिप में स्लीपर क्लास वाला पैकेज लेते हैं, तो आपको 15,150 रुपए चुकाने होंगे।
  • वहीं 3AC के लिए 24,300 रुपए चुकाने होंगे।
  • अगर आप 2AC वाला पैकेज लेते हैं, तो इसके लिए 31,500 रुपए का भुगतान करना होगा।
  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। 

 

अन्य ख़बरें