बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 13 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 13 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 13 घंटे पहले

वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी जैसे ईको टूरिज्म स्थलों के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी जैसे स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि फोरलेन रोड कनेक्टिविटी, गाइड, ठहरने और खाने-पीने जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके तहत उत्तर प्रदेश में हस्तिनापुर में राज्य पशु बारहिसंगा और संतकबीरनगर में राज्य पक्षी सारस संरक्षण केंद्र बनाने पर भी विचार हुआ है।

गंगा में बढ़ी डॉल्फिन की संख्या - 

बैठक में सीएम ने कहा कि जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में हमें अपने प्रयास सजारी रखने होंगे। यह सुखद है कि गंगा में डॉल्फिन की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। लोगों में डॉल्फिन को लेकर जागरूकता लाने के लिए डॉल्फिन मित्र नियुक्त करने पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में राज्य पशु बारहसिंघा और राज्य पक्षी सारस के संरक्षण के लिए चरणबद्ध ढंग से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि नियोजित प्रयासों से ही प्रदेश में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीवों के रेस्क्यू में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। राज्य में वेटलैण्ड संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं। प्रदेश में अब तक 10 रामसर साइट घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर की बखीरा झील ईको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को समेटे हुए हैं। यहां के विकास के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करें। 

संरक्षित क्षेत्रों में पर्यावरण के मानकों के अनुरूप हों कार्य-

सीएम ने कहा कि महराजगंज के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग में स्थित महाव नाले के चौड़ीकरण के काम को तेजी से पूरा किया जाए। वन भूमि के स्थानांतरण के कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए। वन्यजीव संरक्षित क्षेत्रों में नदियों के ड्रेजिंग के कार्य को सुनियोजित ढंग से संपन्न किया जाए। हालांकि, दुधवा टाइगर रिजर्व में गोला क्षेत्र में शारदा नदी में ड्रेजिंग कार्य न कराए जाने के बारे में भी निर्णय लिया गया, क्योंकि यहां नदी के अपना स्थान छोड़ देने के कारण यह संभव नहीं रह गया है। 

बारहसिंघा और राज्य पक्षी सारस का होगा संरक्षण-

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीव संरक्षित क्षेत्रों में पर्यावरण के मानकों का ध्यान रखते हुए मोबाइल टॉवर की  स्थापना जैसे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। बैठक में सीएम के सामने हस्तिनापुर में राज्य पशु बारहिसंगा के संरक्षण के लिए 80.82 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तुत की गई है। वहीं संतकबीरनगर के बखीरा में सारस के संरक्षण के लिए  36.64 करोड़ रुपये की योजना रखी गई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें