बड़ी खबरें

रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की पहली जनसभा 7 घंटे पहले पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होगा मतदान 7 घंटे पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, एआई फंडामेंटल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग 7 घंटे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मैदान में 4 प्रत्याशी 7 घंटे पहले IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ, चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में जंग 7 घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा 68वां मुकाबला, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 7 घंटे पहले दुनिया की टॉप 2 हजार यूनिवर्सिटीज में 64 इंडियन इंस्टीट्यूट्स शामिल, पहले नंबर पर IIM-A, टॉप 10 में हैं 4 IITs 7 घंटे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में 108 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, 56 साल है एज लिमिट 7 घंटे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर 7 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 7 घंटे पहले भीषण लू की चपेट में उत्तर भारत; राजस्थान-दिल्ली समेत इन राज्यों में प्रचंड गर्मी की अलर्ट 2 घंटे पहले

वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी जैसे ईको टूरिज्म स्थलों के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी जैसे स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि फोरलेन रोड कनेक्टिविटी, गाइड, ठहरने और खाने-पीने जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके तहत उत्तर प्रदेश में हस्तिनापुर में राज्य पशु बारहिसंगा और संतकबीरनगर में राज्य पक्षी सारस संरक्षण केंद्र बनाने पर भी विचार हुआ है।

गंगा में बढ़ी डॉल्फिन की संख्या - 

बैठक में सीएम ने कहा कि जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में हमें अपने प्रयास सजारी रखने होंगे। यह सुखद है कि गंगा में डॉल्फिन की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। लोगों में डॉल्फिन को लेकर जागरूकता लाने के लिए डॉल्फिन मित्र नियुक्त करने पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में राज्य पशु बारहसिंघा और राज्य पक्षी सारस के संरक्षण के लिए चरणबद्ध ढंग से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि नियोजित प्रयासों से ही प्रदेश में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीवों के रेस्क्यू में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। राज्य में वेटलैण्ड संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं। प्रदेश में अब तक 10 रामसर साइट घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर की बखीरा झील ईको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को समेटे हुए हैं। यहां के विकास के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करें। 

संरक्षित क्षेत्रों में पर्यावरण के मानकों के अनुरूप हों कार्य-

सीएम ने कहा कि महराजगंज के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग में स्थित महाव नाले के चौड़ीकरण के काम को तेजी से पूरा किया जाए। वन भूमि के स्थानांतरण के कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए। वन्यजीव संरक्षित क्षेत्रों में नदियों के ड्रेजिंग के कार्य को सुनियोजित ढंग से संपन्न किया जाए। हालांकि, दुधवा टाइगर रिजर्व में गोला क्षेत्र में शारदा नदी में ड्रेजिंग कार्य न कराए जाने के बारे में भी निर्णय लिया गया, क्योंकि यहां नदी के अपना स्थान छोड़ देने के कारण यह संभव नहीं रह गया है। 

बारहसिंघा और राज्य पक्षी सारस का होगा संरक्षण-

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीव संरक्षित क्षेत्रों में पर्यावरण के मानकों का ध्यान रखते हुए मोबाइल टॉवर की  स्थापना जैसे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। बैठक में सीएम के सामने हस्तिनापुर में राज्य पशु बारहिसंगा के संरक्षण के लिए 80.82 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तुत की गई है। वहीं संतकबीरनगर के बखीरा में सारस के संरक्षण के लिए  36.64 करोड़ रुपये की योजना रखी गई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें