बड़ी खबरें
सैर सपाटा करने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। यदि आप भी दीपावली की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहें हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। बता दे कि यूपी के फेमस चूका बीच स्थित बैंबू, थारू व ट्री हट की बुकिंग 1 नवंबर से शुरु कर दी गई है। अगर आप भी इस बार चूका बीच पर घूमने का मन बना रहे हैं। तो आपके लिए बेस्ट आप्शन हैं।
देश- विदेश से आते हैं लाखों सैलानी-
बता दे कि यूपी का चूका बीच देश के इको टूरिज्म के नक्शे में अपनी एक अलग पहचान रखता है। हर साल यहां पर्यटन के लिए देश विदेश से लाखों सैलानी सैर सपाटे के लिए आते हैं और इस बीच पर बनी ट्री हट में रुक कर उगते हुए सूरज का नजारा देखते हैं। दरअसल, यहां से सूर्योदय का एक अलग ही नज़ारा देखने को मिलता है और आजकल के मौसम में यहां पर्यटकों के ठहरने की होड़ मची रहती है। पर्यटन सीजन में अधिकांश समय ये हट्स हाउसफुल रहती हैं। वहीं चूका बीच की देखरेख की ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश वन निगम के हाथो में है। ऐसे में हट्स की बुकिंग निगम की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ही होती है।
पीलीभीत में टाइगर रिजर्व अन्दर हैं चूका बीच-
यूपी के पीलीभीत जिले में स्थित खूबसूरत चूका बीच टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच स्थित है। यह बीच 25 किमी लंबे शारदा सागर डैम के छोर पर घने जंगलों के बीच में बना हुआ है और चूका बीच पर पानी के बीचो-बीच बनी वॉटर हट सैलानियों के बीच सबसे अधिक फ़ेमस मानी जाती है। साथ ही इस बीच पर बनी हट्स में ठहरने का अनुभव भी काफी मनमोहक होता है। अगर किराए की बात की जाए तो थारू हट, बैंबू व ट्री में एक रात ठहरने के लिए भारतीय पर्यटकों को 6000/- रुपए दो लोगों को देना पड़ेगा लेकिन यदि आप अकेले रुकते हैं तो आपको 5000/- रुपए देना पड़ेगा। वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए यही किराया 15000/- और 11900/- रुपए तय किए गए हैं। अगर आप भी चूका बीच पर ठहरने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Upecotourism.in पर बुकिंग कर सकते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 November, 2023, 1:03 pm
Author Info : Baten UP Ki