बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना तैयार की है जिसके तहत अब अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा और चित्रकूट के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इनके चलने से उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों तक लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप परिवहन निगम ने प्रथम चरण में अपने बस बेड़े में ढाई सौ इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए भारत सरकार की फेम टू स्कीम के तहत मिलने वाले 40% अनुदान के लिए पत्र भेजा है। भारत सरकार ने इस संबंध में विचार करने के लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
राजधानी से इलेक्ट्रिक बसों से जुड़ेंगे तीर्थ स्थल-
परिवहन निगम केपेक्स मॉडल पर आधारित व्यवस्था के तहत इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि प्रदेश सरकार एवं परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह के निर्देश के अनुपालन में परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ाने की योजना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या काशी प्रयागराज मथुरा चित्रकूट को प्रदेश की राजधानी से इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से सीधे जोड़ना है।
किफायती और प्रदूषण मुक्त होगा सफर-
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के मुताबिक इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण मुक्त पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी किफायती हैं। इसी क्रम में सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के चलते पर्यावरण के अनुकूल प्रदूषण मुक्त बसों का संचालन करने का फैसला लिया है। सरकार ने यात्रियों के बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का निर्णय लिया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 10 August, 2023, 11:33 am
Author Info : Baten UP Ki