बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

अयोध्या से जल्द उड़ान भर सकेंगे श्रद्धालु

Blog Image

धर्म नगरी  अयोध्या में  हो रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही भगवान राम की नगरी में हाईटेक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी राम मंदिर नुमा बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। एरपोर्ट के रनवे का काम 90 फीसदी तक पूरा हो गया है इसलिए ऐसा लग रहा है कि यहां आने वाले पर्यटकों को जल्द ही एयपोर्ट की भी सुविधा मिल सकेगी।

प्रथम चरण का काम लगभग पूरा- जिस पत्थर से भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है उसी राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बनाया जा रहा है। जब 2024 में भगवान राम अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान होंगे तो ऐसी स्थिति में अयोध्या में श्रद्धालुओं की तदाद तेजी से बढ़ेगी उस स्थिति के मद्देनजर योगी सरकार अयोध्या को सजाने संवारने की योजना पर कार्य कर रही है। ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी भी सुविधा से वंचित न रहना पड़े। जहां एक तरफ श्रद्धालु सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे वहीं दूसरी तरफ हवाई मार्ग से भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि एयरपोर्ट के प्रथम चरण का काम लगभग काम पूरा हो चुका है। जहां एयरपोर्ट के रनवे का काम लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है, वहीं टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी 60 फ़ीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।

जल्द एयरपोर्ट शुरू करने पर जोर- निर्माण में लगी संस्था के मुताबिक जुलाई-अगस्त तक एयरपोर्ट के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाएगा। यानी उसके बाद कुछ ही महीने में श्रद्धालु अयोध्या के लिए उड़ान भर सकेंगे। इतना ही नहीं अयोध्या में बन रहे श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही आपको धर्म नगरी अयोध्या में  होने का एहसास होने लगेगा। क्योंकि एयरपोर्ट के एंट्री गेट और एग्जिट गेट पर भगवान राम के जीवन पर आधारित कलाकृतियां को उतारा जा रहा है।  इसके साथ ही एयरपोर्ट की दीवारों पर भी अयोध्या की संस्कृति और भगवान राम के जीवन चरित्र का मार्मिक वर्णन किया जाएगा।

 

 

 

 

अन्य ख़बरें