बड़ी खबरें
राम नगरी अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की डेट फाइनल हो गई है। मंदिर निर्माण के लिए केंद्र द्वारा गठित ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अगले साल जनवरी में मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है।
15- 24 जनवरी के बीच होगी प्राण प्रतिष्ठा-
ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच में किसी भी दिन की जा सकती है। तारीख को पीएम के कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम रूप दिया जाएगा। मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को एक अनुरोध पत्र भेजा है पत्र के बारे में पूछे जाने पर चंपत राय ने कहा ट्रस्ट ने पीएम से अनुरोध किया है, कि कृपया अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालें और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आप जरूर शामिल हों। अगर प्रधानमंत्री इसमें शामिल होते हैं तो विश्व स्तर पर भारत की छवि को बढ़ावा मिलेगा।
श्रीराम जन्म भूमि स्थल पर काम हुआ और तेज-
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की संभावित तारीखों पर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा है कि सटीक तारीख पीएम द्वारा ही तय की जाएगी। ये तारीख 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच होगी। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अगस्त 2020 में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर के भूतल पर काम पूरा होने की समय सीमा नजदीक आ रही है। ट्रस्ट ने कर्मचारियों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर राम जन्म भूमि स्थल पर काम तेज कर दिया है। पहले राम मंदिर परिसर में 550 कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 1600 कर दी गई है। इसके साथ ही पहले जो काम 18 घंटे की शिफ्ट में होता था। अब 24 घंटे किया जा रहा है। ट्रस्ट ने दिसंबर तक ग्राउंड फ्लोर का कार्य पूरा करने की समय सीमा तय की है। ताकि जनवरी 2024 तक मंदिर भक्तों के लिए खोला जा सके।
ऐसा होगा राममंदिर का भव्य स्वरूप-
अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की मुख्य संरचना ऐसी होगी कुल निर्मित क्षेत्र-57400 स्कॉवायर फीट होगा। भव्य राममंदिर की लंबाई-360 फीट होगी, मंदिर की चौड़ाई-235 फीट होगी, मंदिर की ऊंचाई-161 फीट होगी, राम मंदिर तीन तल का होगा, प्रत्येक तल की ऊंचाई-20 फीट होगी इसके साथ ही भूतल के स्तंभों की संख्या-160 होगी, मंदिर में द्वारों की संख्या -12 होगी और भव्य राम मंदिर में सीढि़यों की संख्या -32 होगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 26 July, 2023, 11:59 am
Author Info : Baten UP Ki