बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 20 मिनट पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 19 मिनट पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 19 मिनट पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 17 मिनट पहले

काशी की तर्ज पर बनेगा बाराबंकी के महादेवा में कॉरिडोर

Blog Image

काशी की तर्ज पर बाराबंकी के महादेवा में कॉरिडोर बनेगा, इसका मॉडल तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसके बाद से महादेवा के विकास कार्यों में तेजी हो गयी है। लखनऊ से आए आर्किटेक्ट और इंजीनियरों ने मौके का निरीक्षण किया और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की देखरेख में डीपीआर तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा से महादेवा के विकास पर चर्चा की। आपको बता दें महादेवा के विकास पर पहले चरण में करीब 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

आर्किटेक्ट और इंजीनियरों ने तैयार कर दिया है प्लान 

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राज्य मंत्री जिला पहुंचे और बाराबंकी के डीएम सत्येन्द्र कुमार के साथ बैठक की और महादेवा के विकास पर बात की। वही इसके बाद डीएम ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट चंद्रकांत त्रिपाठी को इसका डीपीआर तैयार करने के लिए कहा। डीएम के निर्देश के बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने लखनऊ से आए आर्किटेक्ट और इंजीनियरों के साथ महादेवा पहुंचे। आर्किटेक्ट ने जहां नक्शा तैयार किया है। वहीं इंजीनियरों ने महादेवा के विकास कार्य के लिए पूरा प्लान तैयार किया है। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि महादेवा में वेदवाटिका, वीथिका, मुख्य द्वार व मंदिर का सौंदर्यीकरण, आध्यात्मिक बाजार, सार्वजनिक प्लाजा, पार्किंग समेत कई अन्य कार्य होने हैं। जिसका डीपीआर तैयार हो गया है। जल्द ही इसे जिलाधिकारी के पास भेज दिया जायेगा। 

जिलाधिकारी खुद कर रहे मॉनिटरिंग

बताया जा रहा है की महादेवा में मंदिर को आगे की बजाय पहले पीछे से बनाने की तैयारी शुरू होगी। करीब तीन करोड़ रुपये में जमीन खरीदी जानी है। इसके अलावा निर्माण कार्यों पर करीब 27 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी। महादेवा के विकास को लेकर जिलाधिकारी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि काशी की तर्ज पर महादेवा में कॉरिडोर बनेगा। इसके अलावा और भी कई काम होने हैं और इसकी पूरी डीपीआर तैयार की जा रही है। महादेवा के कार्य विकास में कोई कसर न रहे इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें