बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 17 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 17 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 17 घंटे पहले

गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों का किया जाएगा चयन

Blog Image

उत्तर प्रदेश के गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा की जा रही पहल के मद्देनज़र अब सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों को चुना जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायतें अपनी पहल पर पर्यटन गांव प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। ग्राम पंचायतों को पर्यटन विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा कोई संस्था अथवा सरकारी विभाग भी किसी गांव को प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए ऑनलाइन नामांकित कर सकता है।

ग्रामीण पर्यटन में अपार संभावनाएं-

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया है कि प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। क्योंकि अब गांव परंपरागत खेती के साथ-साथ व्यावसायिक खेती की ओर भी बढ़ रहे हैं। कई गांवों में प्रमुखता से आर्गेनिक खेती भी हो रही है। इसके अलावा ज्यादातर गांवों के पास ऐतिहासिक मंदिर, विरासत और भ्रमण के लिए दर्शनीय स्थल हैं।

ग्रामीण पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार-

पर्यटन मंत्री के मुताबिक पर्यटन के मद्देनजर गांवों में बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। एक पर्यटक के आने से छह लोगों को रोजगार मिलता है। इस हिसाब से ग्रामीणों के सामने रोजगार का बड़ा अवसर होगा प्राप्त होगा। जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग ने प्रदेश के 229 गांवों को चिह्नित किया है। जिसे पर्यटन गांव के रूप विकसित किया जाएगा। इसके अलावा वे गांव भी जहां पर्यटन स्थल हैं और पर्यटक आते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता-2024 में कोई भी गांव हिस्सा ले सकता जहां पर पर्यटन की संभावनाएं हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें