बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 12 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 11 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 11 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 11 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 11 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 11 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 4 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 4 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 4 घंटे पहले

होटल वालों को बड़ी राहत, अब देना होगा सिर्फ तीन गुना हाउस टैक्स

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। जिसके मुताबिक अब यूपी के होटल कारोबारियों को सिर्फ तीन गुना हाउस टैक्स ही देना होगा। यूपी पर्यटन नीति के तहत पंजीकृत होटलों से अब हाउस टैक्स का सिर्फ 3 गुना ही टैक्स लिया जाएगा। आपको बता दें कि अभी तक यह  टैक्स 6 गुना लिया जा रहा है। नगर विकास विभाग इसके लिए उत्तर प्रदेश नगर निगम संपत्ति कर चतुर्थ संशोधन नियमावली 2023 को जल्द कैबिनेट से मंजूर कराने जा रहा है। इसके दायरे में पर्यटन नीति 2022 में पंजीकरण कराने वाले सभी नए व पुराने होटल को इसका लाभ मिलेगा। इससे एनसीआर नोएडा गाजियाबाद समेत सभी शहरों में बड़े होटल व्यवसायियों को लाभ होगा।

नियमावली पर मांगे गए थे सुझाव-

प्रमुख सचिव नगर विकास नियमावली को संशोधित करने से पहले इस पर आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। मौजूदा नियमावली में मॉल होटल और 4 स्टार होटल, उससे ऊपर के होटल या ऐसे स्थान जहां पर शराब पीने की अनुमति है। उनसे हाउस टैक्स का 6 गुना लिया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य सरकार प्रदेश में होटल कारोबार को बढ़ावा देना चाहती है खासकर पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर होटल इंडस्ट्री के लिए जमीन आरक्षित की गई है। इसे बढ़ावा देने के लिए अधिक हाउस टैक्स लिया जाना बाधक बन रहा है। जिसको देखते हुए नियमावली में संशोधन करते हुए 6 गुना से इसे घटाकर 3 गुना करने का प्रस्ताव है। 

उद्योगों के बराबर लिया जाएगा टैक्स-

राज्य सरकार यूपी में औद्योगिक इकाइयों में सरकारी और सार्वजनिक उपक्रम वाले कार्यालयों भवनों में हाउस टैक्स 3 गुना लिया जा रहा है। पर्यटन विभाग ने उत्तर प्रदेश में होटल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2022 में नई नीति जारी की थी इसमें पंजीकरण कराने वालों को अन्य कई तरह की सुविधाएं देने का वादा किया गया था। लेकिन हाउस टैक्स को लेकर कोई बात नहीं की गई थी उच्च स्तर पर हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई थी। जिसके आधार पर नियमावली में संशोधन किया जा रहा है, जिससे होटल व्यवसायियों को राहत दी जा सके।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें