बड़ी खबरें
भगवान राम की नगरी अयोध्या को राम मंदिर निर्माण के साथ ही सजाने-संवारने का काम भी बड़ी तेज के साथ किया जा रहा है। योगी सरकार अयोध्या को विश्व स्तर पर पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। अयोध्या 2028 तक आयुष्मान, सुरम्य, सुगम्य, भावनात्मक, सक्षम, सांस्कृतिक, स्वच्छ और आधुनिक, इन 8 स्वरूपों में पूरी तरह विकसित हो जाएगी। इसके लिए अयोध्या नगरी को विश्व स्तरीय बनाने के लिए हजारों करोड़ों की परियोजनाओं में और तेजी आ गई है। हर साल देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटकों व श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए अयोध्या तेजी से तैयार हो रही है।
परियोजनाओं को पूरा कराने का 37 विभागों को जिम्मा-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पूरे प्रोजेक्ट की समीक्षा खुद कर रहे हैं। इसके लिए 30923 करोड़ रुपए की 264 परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 37 विभागों को जिम्मा दिया गया है। इसमें ₹22667 करोड़ की योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है। राम का पथ का काम 40% तक हो गया है और इसे सितंबर तक पूरा करना है। राम पथ, भक्ति पथ और श्रीराम जन्मभूमि पथ इन तीनों कॉरिडोर में 14 किलोमीटर में फसाड लगाने का कार्य लोक निर्माण विभाग को करना है। छह प्रवेश द्वार का डीपीआर तैयार कर लिया गया है जिस पर काम शुरू होगा।
ग्रीन फील्ड टाउनशिप योजना-
ग्रीन फील्ड टाउनशिप अयोध्या के निवासियों के लिए बड़ा आकर्षक होगा। 247 एकड़ में पहले चरण में 644. 64 एकड़ तथा द्वितीय चरण में ग्राम तिहुरा की 665 एकड़ जमीन पर टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसकी लागत ₹3000 करोड़ रुपये होगी। आवास विकास परिषद रकम जुटाने के लिए आवास और शहरी मंत्रालय से अनुदान पाने की कोशिश कर रहा है। इस परियोजना के प्रथम चरण में 86 फीसदी जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है। इसके लिए पर्यावरणीय अनुमति केंद्र सरकार से मिल चुकी है। इस योजना में आश्रम, होटल, व्यवसायिक केंद्र व आवासीय जोन बनेंगे। इसके अलावा अयोध्या का मास्टर प्लान 2031 भी तैयार किया जा रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 July, 2023, 12:23 pm
Author Info : Baten UP Ki