बड़ी खबरें
अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर रामलला के दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब रामलला भव्य मंदिर में रामनवमी मनाएंगे। हवाई मार्ग से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि स्पेशल ऑफर के तहत सभी विमान कंपनियों ने रामनगरी आने वाली फ्लाइट की बुकिंग पर लगभग 2 हजार रुपए तक की छूट देनी शुरू कर दी है इसीलिए रामनवमी के त्यौहार पर अयोध्या जाना अब बेहद आसान और किफायती हो गया है।
बदलाव के बाद किराया-
पहले जो टिकट 6 हजार 783 रूपए का था, वो टिकट रामनवमी पर केवल 4 हजार 176 रुपए में मिल रहा है। यात्रियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए कंपनियों ने यह कदम उठाया है, इसके परिणाम स्वरूप रामनगरी आने वाले विमान में जबरदस्त बुकिंग भी शुरू हो गई है। दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट का किराया आमतौर पर 4 हजार 770 रुपए होता है, लेकिन 16 अप्रैल को रामनवमी से एक दिन पहले बुकिंग के लिए मात्र 3 हजार 769 रुपए देने पड़ेगें।
वापसी के किराये पर ऑफर-
18 से 20 अप्रैल के बीच अयोध्या से दिल्ली वापसी के विमान का किराया मात्र 3 हजार 400 रुपए है। जबकि 16 अप्रैल को अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट का किराया 6 हजार 783 रुपए से घटाकर 4 हजार176 कर दिया गया है। इसके अलावा चेन्नई की बुकिंग 9 हजार से 7 हजार 600, मुंबई की 8 हजार से 6 हजार 500 और कोलकाता की 9 हजार से घटाकर 6 हजार 498 रुपए कर दी गई है।
भव्य होगा राम जन्मोत्सव-
विमान कंपनियों ने आने-जाने के लिए बेहतर व्यवस्था कर रखी है। इसीलिए रामनवमी पर अयोध्या आने वालों को वापसी में भी कोई परेशानी नहीं होगी। 16 से 20 अप्रैल के बीच आने और जाने की किसी भी सीधी फ्लाइट में बुकिंग कम दामों पर की जा रही है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार के अनुसार विमान कंपनियां किराए में छूट दे रही हैं। 9 अप्रैल से रामनवमी का मेला शुरू हो जाएगा और 17 अप्रैल को भगवान राम का नए भव्य और दिव्य मंदिर में पहला जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 April, 2024, 5:12 pm
Author Info : Baten UP Ki