बड़ी खबरें
पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी के प्रमुख धार्मिक महत्व वाले शहरों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्ययोजना तैयार कर रही है। जिसके जरिए तीर्थयात्रियों को ठहरने व घूमने की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।अब नगर विकास विभाग इसके लिए खास योजना तैयार करा रही है। पहले चरण में फिलहाल चार शहरों में अवस्थापना एवं सार्वजनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इनमें विन्ध्यांचल धाम से जुड़े मिर्जापुर, कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा, भगवान श्रीराम से जुड़े चित्रकूट और मां शाकुम्भरी धाम से जुड़े सहारनपुर शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जल्द ही इसका प्रजेंटेशन किया जाएगा।
नगर निकायों से मांगा गया ब्योरा-
नगर विकास विभाग ने संबंधित नगर निकायों से मौजूदा सुविधाओं की स्थिति का ब्योरा मांगा है। जहां अयोध्या और बनारस की तर्ज पर कार्य कराए जाएंगे। सरकार की मंशा के मुताबिक पहले चरण में शहरों का चय इस प्रकार से किया गया है कि एजेंडे का संदेश प्रदेश के सभी क्षेत्रों में जा सके। पश्चिम से सहारनपुर, ब्रज क्षेत्र से मथुरा, पूर्वांचल से मिर्जापुर और बुंदेलखंड से चित्रकूट लिए गए हैं। सरकार की कोशिश है कि लोकसभ चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले सभी शहरों में काम शुरू हो जाए, ताकि इन शहरों में आने वाले तीर्थ यात्रियों को तीर्थ यात्रियों को ठहरने और घूमने आदि के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
धार्मिक स्थानों को सजाने-संवारने की योजना-
कार्ययोजना में शहरों की बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करेन के साथ ही धार्मिक स्थलों के विकास पर फोकस किया जाएगा। इन शहरों में भवनों और धार्मिक स्थानों को सजाने-संवारने के के साथ ही अवस्थापना सुविधाओं का विकास कराया जाएगा। योजना का खाका तैयार करने के लिए वास्तुविदों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिसमें लखनऊ के ही वास्तुविद मेसर्स एएनबी कंसलटेंट का चयन किया गया है।
क्या-क्या कार्य किए जाएंगे-
इस पूरी योजना में सार्वजनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। मुख्य सड़कों की लैंडस्केपिंग, स्ट्रीट लाइट, फर्नीचर लगाने के साथ प्रमुख चौराहों का विकास, शहरों के प्रमुख प्रवेश द्वारों का सौंदर्यीकरण , शहरों में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अवस्थापना सुविधाओं की व्यवस्था, ट्रांजिट प्लाजा और वेंडिग जोन का निर्धारण, यात्री विश्राम गृहों का निर्माण व पुराने का जीर्णोद्धार कराना, पार्किंग की समुचित व्यवस्था और शहरों में स्थित तालाबों को विकसित करना शामिल है।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 July, 2023, 4:18 pm
Author Info : Baten UP Ki