बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 11 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 11 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 3 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 3 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 3 घंटे पहले

क्या पंजाब के शेरों पर भारी पड़ेंगे गुजरात के टाइटंस ? होगी कांटे की टक्कर

Blog Image

आईपीएल 2024 के 17वें मैच में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकबला होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। GT इस समय 3 में से 2 मैच जीत चुकी है। वहीं पंजाब किंग्स को 3 में से सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल हुई है। कल का दिन आईपीएल के लिए यादगार रहा क्योंकि केकेआर ने रनों की बौछार करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 166 रनों पर सिमट गई। और 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

आईपीएल के इस सीजन में रनों की बारिश-

आईपीएल 2024 के इस सीजन में कुछ दिन पहले सनरायजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस सीजन में रनों की बारिश हो रही है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। रनों से भरे इस सीजन में गेंदबाजों के लिए काम थोड़ा मुश्किल दिख रहा है।

गुजरात को अपने बल्लेबाजों पर भरोसा-

गुजरात को गिल, साहा, साई सुदर्शन, मिलर, तेवतिया और राशिद खान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।  गुजरात के मिडिल ऑर्डर बैटर साई सुदर्शन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आते हैं। साई ने पिछले 3 मुकाबलों में 119 की स्ट्राइक रेट ने 127 रन बनाए। दूसरी ओर पेसर मोहित शर्मा टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मोहित ने पिछले 3 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं।

पंजाब को विदेशी खिलाड़ियों से उम्मीद-

पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन टीम के टॉप बैटर हैं। धवन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 70 रन की पारी खेली थी। दूसरी ओर ऑलराउंडर सैम करन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। सैम का बेस्ट परफॉर्मेंस LSG के खिलाफ ही आया जहां उन्हें तीन सफलताएं मिली थीं। पंजाब किंग्स को बेरिस्टो, सैम करन और लिविंग्सटोन से भी बहुत ज्यादा उम्मीद है। 

क्या है पिच रिपोर्ट और मौसम के आसार?

अहमदाबाद की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां अब तक IPL के 29 मैच खेले गए हैं। 14 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 15 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली।अपने पहले सीजन 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से खिताब अपने नाम किया था। रिपोर्टस के अनुसार अहमदाबाद में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 37 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद और दर्शन नालकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन।

पंजाब किंग्स: 

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।
इम्पैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन सिंह।

अन्य ख़बरें