बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

इकाना में IPL मैच देखना होगा महंगा-

Blog Image

अगर आप क्रिक्रेट के शौकीन हैं और बिना मैच देखे नहीं रह पाते हैं तो ये खबर बेशक आपको थोड़ा मायूस कर सकती है। क्योंकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले IPL मैच के टिकट महंगे हो गए हैं पिछले मैच तक जो टिकट 349 रुपये में मिल रहा था उसका रेट बढ़ा कर अब 1250 और 1500 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही 699 रुपये वाला टिकट अब 2750 रुपये में मिलेगा।

इकाना में 1 और 3 को होंगे IPLके बड़े मैच- 
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 और 3 को IPL के दो बड़े मैच होने हैं इसमें एक मैच बेंगलुरू और दूसरा चेन्नई के खिलाफ है। दोनों ही मैच में बड़े खिलाड़ी हैं। ऐसे में दर्शकों के बीच इन मैचों को लेकर बड़ा क्रेज है। आयोजकों ने इसी का फायदा उठाते हुए दोनों मैच के टिकटों के दाम बढ़ा दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले के मैच में दर्शक ही नहीं आए थे जिसके चलते टिकट के रेट 30 से 50 फीसदी तक कम कर दिए गये थे। उस समय 500 रुपये वाले टिकट को 349 रुपये का कर दिया गया था। इसके बाद दो मैचों में टिकट का रेट कम होने से दर्शकों की संख्या बढ़ गई थी, हलांकि फिर भी मैदान भर नहीं पाया था। लेकिन अब कोहली और धोनी जैसे खिलाड़ियों की वजह से डिमांड बढ़ने की वजह से टिकट के रेट बढ़ा दिए गए हैं।

1250 से कम का कोई टिकट नहीं-  
इकाना में होने वाले इन दोनों मैचों में 1250 रुपये से कम कीमत का कोई भी टिकट मौजूद नहीं है। बेंगलुरु और चेन्नई के मैच के बीच होने वाले मैच के चलते टिकट 1250 और 1500 कर दिया गया है। इसके अलावा लखनऊ और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में जिस टिकट का रेट 699 था उसको 2750 कर दिया गया है। जानकारों का मानना है कि आयोजक खिलाड़ियों के नाम पर मुनाफा कमाना चाहते हैं जिसके चलते टिकटों के रेट में बढ़ोतरी की गई है। हलांकि अभी तक 100 फीसदी टिकटों की बुकिंग नहीं हुई है। 1050 रुपये वाला मैच चेन्नई वाले मैच में 2800 का, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू वाले मैच में 6500 रुपये का मिल रहा है। 1500 रुपये वाला टिकट बेंगलुरु और चेन्नई के लिए 7000 का कर दिया गया है। इतना ही नहीं 2500 रुपए वाला टिकट चेन्नई वाले मैच में 8000 रुपये का कर दिया गया है जबकि बेंगलुरु वाले मैच में 7500 रुपये का कर दिया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें