बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

यूपी के इस शहर में बनेगा एक और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कल होगा शिलान्यास

Blog Image

उत्तर प्रदेश में लगातार चहुमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों के विकास से लेकर खेलों तक विकास किया गया है। इसी कड़ी में यूपी में एक और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। यह इंटरनेशनल स्टेडियम उत्तर  प्रदेश के गाजियाबाद में बनेगा। इस स्टेडियम का शिलान्यास 10 मार्च को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला करेंगे। स्टेडियम का निर्माण कार्य दो सालों में पूरा कर लिया जाएगा। साल 2026 तक गाजियाबाद को इस स्टेडियम की सौगात मिल जाएगी। 55 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम की लागत लगभग 450 करोड़ रुपये आएगी। वहीं, वाराणसी में स्टेडियम का निर्माण चल रहा है।

कानपुर का  ग्रीन पार्क स्टेडियम प्रदेश सरकार के अधीन आता है, जबकि इकाना स्टेडियम को पीपीपी माडल के तहत बनाया गया है। वहीं वाराणसी में बन रहे स्टेडियम की जमीन राज्य सरकार ने दी है। और उसका निर्माण उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) कर रहा है, लेकिन गाजियाबाद के राजनगर में बनने वाला यह पहला स्टेडियम होगा। जिसकी जमीन भी यूपीसीए की है और इसका निर्माण भी यूपीसीए करा रहा है।

सीएम योगी ने किया था भूमि पूजन

साल 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह ने  लखनऊ ब्रेकि‍ंग सेरेमनी में इसका भूमि पूजन  किया था।स्टेडियम का निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। 2026 में गाजियाबाद को इस स्टेडियम की सौगात मिलेगी, जिसकी लागत करीब 450 करोड़ आएगी। स्टेडियम में 55 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी।

9 सालों  से थी अड़चन-

गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के लिए पिछले 9 सालों  से संघर्ष चल रहा था। स्टेडियम के लिए भूमि भी चिन्हित की जा चुकी थी। लेकिन कई कारणों से स्टेडियम का काम रुका हुआ था। अब सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री जनरल वीके सिंह और गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से  गाजियाबाद में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में आने वाली अड़चन दूर हो गई है। 

स्टेडियम में होंगे IPL मैच-

बीते 9 सालों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की लागत में लगभग 25 फीसदी का इजाफा हुआ है।  शुरुआत में जहां निर्माण की लागत 350 करोड़ रुपये आ रही थी, अब वह बढ़कर 450 करोड़ रुपये पहुंच गई है।  स्टेडियम के आरंभ होने से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। और गाजियाबाद के इस स्टेडियम में आईपीएल मैच का आयोजन भी होगा।

उत्तर प्रदेश के स्टेडियम -

उत्तर प्रदेश में  ग्रीन पार्क स्टेडियम(कानपुर), ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ग्राउंड(ग्रेटर नोएडा), भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम लखनऊ), यूनिवर्सिटी ग्राउंड (लखनऊ) और केडी सिंह बाबू स्टेडियम (लखनऊ) हैं। आइए जानते हैं इन स्टेडियमों की कुछ विशेषताएं-

* इकाना स्टेडियम-

लखनऊ का इकाना स्टेडियम  उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम है। और इसमें 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। यह भारत का 5वां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।

* ग्रीन पार्क स्टेडियम-

कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना स्टेडियम है। जो 1945 में यानि भारत की आजादी से भी 2 साल पहले बनाया गया था और कुछ समय पहले तक यह उत्तर प्रदेश का एकमात्र इंटरनेशनल स्टेडियम था। जिसमें कई इंटरनेशनल मैच भी खेले जा चुके हैं। 

* यूनिवर्सिटी ग्राउंड

यूनिवर्सिटी ग्राउंड लखनऊ में एक टेस्ट क्रिकेट स्टेडियम था। जिसमें पहला और एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 23-26 अक्टूबर 1952 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था।

 

अन्य ख़बरें