बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, अरविंदर सिंह लवली का दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा 8 घंटे पहले ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को फिर भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने का आदेश 8 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 44वें मैच में लखनऊ के घर में राजस्थान को मिली 'रॉयल' जीत, संजू-ध्रुव ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारियां 8 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 45वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच भिड़ंत आज, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 8 घंटे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की निकाली भर्ती, 16 मई 2024 है आवेदन करने की लास्ट डेट 8 घंटे पहले आज कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में कहा- कांग्रेस को देश की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती 5 घंटे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ओडिशा के केंद्रपाड़ा में की चुनावी रैली, भाजपा पर बोला जमकर हमला एक घंटा पहले

IPLके पहले डबल हेडर का आगाज, कौन पड़ेगा किस पर भारी?

Blog Image

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का धमाकेदार अंदाज में आगाज हो चुका है। शुक्रवार को हुए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। आज, 23 मार्च को 17वें सीजन का पहला डबल हेडर खेला जाएगा।

आज दो मैच होंगे, जिसमें पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दोपहर 3:30 बजे से होगा, जबकि दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 

दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की वापसी

शिखर धवन के नेतृत्व में पंजाब पिछले सीजन में अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही थी। इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान ऋषभ पंत की कार दुर्घटना के बाद 14 महीने में पहली बार वापसी होगी। दिल्ली पिछले सीजन में किंग्स से ठीक नीचे 10 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रही थी। ऐसे में दोनों के लिए यह सीजन कमबैक करने का मौका है। 

पहले मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड इस प्रकार है-

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड-

ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिचेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।

पंजाब किंग्स का स्क्वाड-

शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो।

कोलकाता और हैदराबाद के बीच  दूसरा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मैच 23 मार्च को शाम 7:30 बजे से प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस को सौंपी गई है। जबकि कोलकाता की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह और जथावेध सुब्रमण्यन।

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया। मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन।

 

अन्य ख़बरें