बड़ी खबरें

यूपी के 29 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, प्रयागराज और अयोध्या में डूबे घाट, सड़क पर हो रहे अंतिम संस्कार, वाराणसी में गंगा का वॉर्निंग लेवल पार 14 घंटे पहले सीएम योगी की अफसरों को सख्त चेतावनी, जन शिकायतों की मिथ्या रिपोर्ट लगाई तो होगी कार्रवाई 14 घंटे पहले यूपी के सरकारी अस्पतालों में मरीजों से सलीके से बात करना सिखा रही सरकार, स्टॉफ को अच्छे बर्ताव की मिलेगी ट्रेनिंग, सीएम के निर्देश पर शुरू हुई पहल 14 घंटे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां कॉन्वोकेशन आज,1 लाख 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि, 198 मेडल से नवाजे जाएंगे मेधावी 14 घंटे पहले एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 18 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, 85 हजार तक सैलरी 14 घंटे पहले रेलवे में अप्रेंटिस के 4096 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 10वीं पास करें तुरंत अप्लाई 14 घंटे पहले एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर के लिए 1500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 4 अक्तूबर 2024 तक sbi.co.in पर कर सकते हैं आवेदन 14 घंटे पहले

आज SRH और RR के बीच फाइनल की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए होगी जंग, कौन करेगा फाइनल में एंट्री

Blog Image

आईपीएल 2024 का 17वां सीजन अपनी आखिरी मंजिल से बस एक कदम दूर है। यह सीजन अब इस मोड़ पर आ गई है जहां से 2 टीमों को छोड़कर बाकी सभी का इस सीजन से सफर खत्म हो जाएगा। आज यानी 24 मई को फाइनल की और एक कदम बढ़ाने के लिए दोनो टीमें तैयार हैं। इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। यह शानदार मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले से ही फाइनल में पहुंचकर इनमें से जीतने वाली टीम का इंतजार कर रही है। फाइनल की तैयारी के लिए उसकी भी निगाहें इस मैच पर बनी रहेगी।

दोनो टीमों में होगा कड़ा मुकाबला -

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नॉकआउट मुकाबले में पूरी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और जोश से भरी हुई RCB को हराया। इसके बाद फिर से टीम के पास मोमेंटम आ गया है। वहीं हैदराबाद क्वालिफायर 1 हारकर आ रही और ऐसे में टीम प्रेशर में आ सकती है। इसके बावजूद दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। SRH और RR की टीम IPL में 20वीं बार आमने-सामने होंगी। अभी तक खेले गए 19 मुकाबलों में से 9 में राजस्थान तो 10 में हैदराबाद को जीत मिली है। वहीं इस सीजन में भी हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से हरा दिया था। इसके अलावा राजस्थान और हैदराबाद के बीच हुए पिछले 6 मुकाबले में दोनों को 3-3 मैच में जीत मिली है। कुल मिलाकर दोनों के बीच अब तक जबरदस्त लड़ाई रही है।

दोेनो टीमों का चेन्नई में कैसा रहा है परफॉर्मेंस

राजस्थान और हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 19 मुकाबले हुए हैं। लेकिन चेन्नई के चेपॉक में कभी इन दोनों का एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ। हालांकि दोनों ही टीमों ने आईपीएल की दूसरी टीमों के खिलाफ यहां मैच जरूर खेला है। SRH और RR की टीम हमेशा से ही चेन्नई में फिसड्डी साबित हुई है। पैट कमिंस की टीम ने यहां 10 मैच खेले हैं, जिसमें केवल एक मैच में  ही जीत मिली है। जबकि 8 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। वहीं संजू सैमसन की टीम 9 मैच खेलकर केवल 2 मैच ही जीतने में कामयाब हुई है और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसमें दिलचस्प बात ये है कि हैदराबाद ने यहां पहले बल्लेबाजी करके जीत हासिल की थी, जबकि राजस्थान अपने दोनों मुकाबले चेज करते हुए जीता था। इन आंकड़ों को देखकर एक बार फिर दोनों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद लग रही है।

हैदराबाद के 'ट्रेविषेक' दिलाते हैं शानदार शुरूआत

हेड और अभिषेक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस जोड़ी को 'ट्रेविषेक' नाम दिया गया है। इस सीजन में हेड ने 199.62 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं जबकि अभिषेक ने 207.04 के स्ट्राइक रेट से 470 रन बना लिए हैं। दोनों के बल्ले से अब तक 72 छक्के और 96 चौके निकल चुके हैं। आज  खेले जाने वाले इस मैच में जो भी टीम जीतेगी सीधे फाइनल में 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। आज के मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सर्वश्रेष्ठ पावर हिटर जोड़ी तथा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। 

मुश्किल में डाल सकती है अश्विन-चहल की गेंदबाजी

रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण पर नजर डालें तो अश्विन और चहल की जोड़ी चेपॉक में हैदराबाद के लिए मुसीबत बन सकती है। दोनों को इस विकेट की अच्छी खासी परख है। वहीं, लीग के आखिरी चरण में अश्विन अपनी फॉर्म में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में क्वालिफायर-2 में वह खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं, सनराइजर्स की गेंदबाजी पर नजर डालें तो टी नटराजन पर बड़ा दारोमदार होगा जिन्होंने इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वह अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए परिस्थितयों का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे। इसके अलावा भुवनेश्वर और कमिंस का अनुभव हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करेगा। 

अन्य ख़बरें