बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 2 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 2 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 2 घंटे पहले

LSG से होम ग्राउंड पर भिड़ेगी RCB, क्या केएल राहुल होंगे कप्तान या इम्पैक्ट प्लेयर?

Blog Image

आईपीएल 2024 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जो आरसीबी का होम ग्राउंड है। इस लिहाज से ये आरसीबी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं कल हुए 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया। लगातार तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स (RR) टॉप पर पहुंच गई है।

RCB और LSG के बीच कांटे की टक्कर-

आरसीबी का जब भी मुकाबला होता है तो क्रिकेट फैन्स विराट कोहली को ग्राउंड पर छक्के-चौके लगाते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। जो कभी भी अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। आरसीबी को पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं लखनऊ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। आरसीबी और लखनऊ के बीच पिछले सीजन राइवलरी भी देखने को मिली थी। ऐसे में इस बार भी कड़े मुकाबले की उम्मीद है।

केएल राहुल की कप्तानी  पर सस्पेंस-

एलएसजी के लिए पिछले मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी निकोलस पूरन ने संभाली थी और केएल राहुल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए थे। आज अभी तक इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है कि राहुल आज बतौर कप्तान खेलेंगे या फिर पिछले मैच जैसा ही जारी रहेगा। आज के मैच में एश्टन एगर और नवीन उल हक पर नजरें रहेंगी कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या फिर बाद में टीम उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अंदर लेकर आती है। कुल मिलाकर पत्ते तभी खुलेंगे, जब दोनों कप्तान शाम को सात बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे। 

किसी भी मैच से पहले पिच कैसी है? और मौसम का मिजाज कैसा है? ये बातें बहुत मायने रखती हैं। तो आइए जानते हैं बेंगलुरु और लखनऊ के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

क्या है पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मलती है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। मैदान छोटा होने की वजह या चौकों छक्कों की भी बारिश होती है। स्पिनर्स के लिए इस पिच पर मदद रहती है। वह बल्लेबाजों को थोड़ा फंसा सकते हैं।

चिन्नास्वामी स्टेडियम का रिकॉर्ड

बेंगलुरु के इस मैदान में अब तक आईपीएल के कुल 90 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 मैच जीते हैं। यहां टीमों को चेज करना पसंद है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहलो गेंदबाजी करने को देख सकती है। पहली पारी का औसत स्कोर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 172 रन है।

इस सीजन में दोनों टीमों  का प्रदर्शन -

आरसीबी (RCB) ने इस साल के आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत सीएसके खिलाफ हार के साथ की थी, लेकिन इसके बाद जब टीम अपने घर लौटी तो उसे जीत मिली। वहीं एलएसजी की बात करें तो टीम ने पहला मैच जीता और उसके बाद दूसरे में से हार मिली। दोनों टीमों का हाल लगभग एक जैसा है। दोनों के पास एक एक जीत के साथ दो दो अंक हैं। साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप 4 से बाहर हैं। अब जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी, उसके चार अंक हो जाएंगे।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन -

आरसीबी (RCB)-

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार/महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, विशक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। 

एलएसजी (LSG)-

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ।

अन्य ख़बरें