बड़ी खबरें
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में शुक्रवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टूर्नामेंट में इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 5 विकेट पर 257 रन बनाए आईपीएल में उनसे ज्यादा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही बना सकी है। टीम ने 10 साल पहले पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ यह कारनामा किया था फटाफट क्रिकेट के इस फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में 950 से ज्यादा मैचों के बाद भी अब तक 6 ही बार 240 से ज्यादा रन बन सके हैं। लेकिन इस सीजन के 38 में मैच में ही 30 बार दो सौ से ज्यादा रन बन चुके हैं ।
बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। टीम ने 5 विकेट पर 257 रन बनाए जो इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर भी है। लखनऊ ने शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की है। एक पारी में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है जो उसने 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ बनाया था। उस मैच में कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने 175 रन बनाए थे और टीम ने 263 रन का स्कोर बनाया था। सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों ने मैच में 14 छक्के और 27 चौके जड़े। इसके साथ ही लखनऊ ने मोहाली के आईएस ब्रिंद्रा स्टेडियम में भी ऑल टाइम हाई स्कोर बनाया। मोहाली में 2008 में चेन्नई सुपर किग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 240 का उच्चतम स्कोर बनाया था।
लखनऊ की टीम ने इस मैच में लगाई 41 बाउंड्री-
आईपीएल मैच में लखनऊ की टीम ने कुल 41 बाउंड्री लगाई, यह किसी भी आईपीएल टीम के द्वारा लगाई गयी दूसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री हैं। सबसे ज़्यादा बाउंड्री मारने का रिकॉर्ड भी बेंगलुरु के नाम पर ही दर्ज है। उन्होंने जब पुणे के ख़िलाफ़ 263 रना बनाए थे तो उस दौरान कुल 21 चौके और 21 छक्के लगाए थे। लखनऊ ने अपनी पारी के दौरान कुल 27 चौके लगाए जो किसी भी आईपीएल की टीम के जरिए लगाया गया तीसरा सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड है। काइल मेयर्स ने पावर प्ले के दौरान कुल 54 रन बनाए पावर प्ले मे यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे बड़ा निजी स्कोर है।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 April, 2023, 6:03 pm
Author Info : Baten UP Ki