बड़ी खबरें

25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड:सिर्फ 8700 रुपए तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट भेज सकेंगे; अमेरिकी टैरिफ की वजह से फैसला 9 घंटे पहले कर्नाटक- कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ED ने गिरफ्तार किया:छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली; गोवा में पांच कसीनो के मालिक 9 घंटे पहले उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, एक की मौत:80 घरों में 2 फीट तक मलबा भरा; दुकानें-बाजार भी तबाह, रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची 9 घंटे पहले

प्लेआफ की दौड़ में दम तोड़ती लखनऊ की उम्मीदें, आज खत्म हो जाएगा MI और LSG का सफर

Blog Image

आईपीएल 2024 का 17 वां सीजन अपनी मंजिल से महज 7 मुकाबले दूर है। दर्शकों के लिहाज से यह सीजन बहुत ही शानदार रहा है क्योंकि इसमें एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले गए। अबतक 64 मैच खेले गए और 2 मैच बारिश में धुल गए और आज 67वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा दोनों ही टीमों का यह आखिरी लीग मैच है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार कर आई हैं, ऐसे में दोनों टीमों की यह कोशिश होगी कि अपना आखिरी मैच जीतकर टूर्नामेंट से अलविदा कहें।

लखनऊ की दम तोड़ती उम्मीदें-

प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला महज़ एक औपचारिकता मात्र है क्योंकि मुंबई इंडियंस फी पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स अगर आखिरी मैच में भारी अंतर से जीत दर्ज करती है तो भी उसके अंतिम चार में पहुंचने की संभावना न के बराबर है।

कैसा रहा लखनऊ का सफर-

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सीजन की शुरुआत जोरदार तरीके से की थी। लेकिन उसके बाद वे लय से भटक गए। तीन मैचों में लगातार हार से लखनऊ ने न सिर्फ अंक गंवाये हैं , बल्कि रनरेट भी खराब हो गया। ऐसे में उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए भारी अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि उसके बावजूद उनके आगे जाने की संभावना ना के बराबर है।

मुंबई के लिए कैसा रहा ये सीजन-

मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन बेहद ही खराब रहा क्योंकि टीम ने अब तक खेले 13 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी। नये कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ इस सत्र में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

क्या कहते हैं वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 117 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 64 मैच जीते हैं। ऐसे में लखनऊ और मुंबई के बीच खेले जाने वाले आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड-

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो यहां लखनऊ का पलड़ा भारी दिखता है क्योंकि दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। जिनमें से लखनऊ ने 4 मैच जीतकर एकतरफा प्रदर्शन किया है। वहीं मुंबई को महज एक मैच में जीत मिली है। दोनों के बीच हाईएस्ट स्कोर 199 रन का है, जो कि लखनऊ की टीम ने बनाया है, वहीं लोवेस्ट स्कोर की बात करें तो यह 101 रनों का है। इसे भी लखनऊ ने बनाया है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

मुंबई इंडियंस-

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा

लखनऊ सुपर जायंट्स-

क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक

अन्य ख़बरें