बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे एक घंटा पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए एक घंटा पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट एक घंटा पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक घंटा पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 7 मिनट पहले

दिलचस्प मोड़ पर पहुंची प्लेऑफ की लड़ाई, GT को रफ्तार में रहने के लिए आज KKR को देनी होगी मात

Blog Image

आईपीएल 2024 की इस सीजन में लीग मैच अब लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। मौजूदा सीजन में खेल रही सभी टीमें प्लेऑफ की लड़ाई लड़ रही हैं और अपनी जगह पक्की करने पर सबकी निगाहें हैं जिसमें सबको पछाड़ते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने वाली केकेआर पहली टीम बन गई है। यह मौजूदा सीजन अब रोमांचक मोड़ पर आ चुका है जिसमें अबतक 62 मैच खेले जा चुके हैं और आज 63वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस  के बीच खेला जाएगा। 

हाल ही में गुजरात ने चेन्नई को हरा कर अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। पॉइंट्स टेबल में जो भी टीमें गुजरात के ऊपर हैं उनको अपने बचे सारे मैच हारने होंगे और गुजरात को अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। वहीं दूसरी और कोलकाता नाईट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में 18 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है। इस सीजन केकेआर का नेट रन रेट +1.428 का है।

प्लेऑफ की लड़ाई-

अब इस मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की जंग रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम केकेआर के खिलाफ इन दोनों का प्रदर्शन टाइटंस के लिए काफी मायने रखेगा। अभी सात टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। राजस्थान रॉयल्स (16) और सनराइजर्स हैदराबाद (14) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपरजाइंट्स के समान 12 अंक हैं। टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के 10 अंक हैं और वह अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकते हैं। टाइटंस का नेट रनरेट अच्छा नहीं है और ऐसे में अगर टीम अंतिम चार में जगह बनाती है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। यह हालांकि निश्चित है कि टाइटंस की टीम अगर-मगर के समीकरण में बने रहने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

गुजरात को गेंदबाजी में दिखाना होगा दम-

टाइटंस के गेंदबाज इस सत्र में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उसके तेज गेंदबाजों में निरंतरता का अभाव है जबकि स्पिनर रन लुटा रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में हालांकि उसने पहले तीन ओवर में ही तीन विकेट हासिल कर लिए थे। अनुभवी मोहित शर्मा और राशिद खान का गेंदबाजी में प्रदर्शन टीम के लिए काफी मायने रखेगा।

गिल की फॉर्म में वापसी मैच में फूंकेगी जान-

कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म में वापसी से उत्साहित गुजरात टाइटंस को अगर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना है तो उसे अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आज होने वाले  मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। गिल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यह आईपीएल में उनका चौथा शतक था। उनके अलावा साईं सुदर्शन ने भी शतक लगाया। 

GT और KKR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड-

गुजरात टाइटंस और केकेआर के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल तीन बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से गुजरात ने 2 मैच में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है। अब दोनों टीमों का सामना 13 मई को होना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

गुजरात टाइटंस- 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोश लिटिल, मोहित शर्मा और संदीप वॉरियर।

कोलकाता नाइट राइडर्स-

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

 

अन्य ख़बरें