बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

यूपी में इकना के बाद ग्रीन पार्क होगा सबसे बड़ा स्टेडियम

Blog Image

भारतीय क्रिकेट के लिहाज से कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन यहां पर दर्शक क्षमता कम होने की वजह से पिछले कुछ दिनों से मैच काफी कम हो रहे हैं। इस स्टेडियम में दर्शक क्षमता कम होना इसी  सबसे बड़ी कमजोरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए दर्शकों की क्षमता बढ़ाने की तैयारी अब तेज हो गई है। इस संबंध में खेल विभाग और यूपीसीए की ओर से एक खाका शासन को भेजा गया है।  जिसमे स्टेडियम की दर्शक क्षमता को बढ़ाने की बात की गई है।  इसके मंजूरी मिलते ही स्टेडियम में दर्शक क्षमता 50 हजार से अधिक हो जाएगी। साथ ही साथ कई अन्य  तरह की सुविधाएं और विकसित की जाएंगी। प्रस्ताव में पवेलियन से लेकर डी-चेअर तक बनाने की योजना है। इसमें करोड़ो रूपये की लागत आएगी।  

29 हजार है दर्शकों की क्षमता- कानपुर के इस स्टेडियम में दर्शक क्षमता कम होने की वजह से IPL फ्रेंचाइजियों ने भी भाव नहीं दिया है। राजधानी लखनऊ के इकना स्टेडियम में दर्शक  क्षमता काफी अधिक है। जिसके कारण आईपीएल फ्रेंचाइजी इसको अधिक बेहतर मान रही हैं। आपको बता दे कि ग्रीनपार्क में 2017 में आईपीएल मैच हुआ था। 2017 के बाद से अब तक किसी भी आईपीएल मैच का आयोजन यहां नहीं हो पाया है। दर्शक क्षमता के साथ-साथ अगर इस स्टेडियम में अन्य सुविधाएं बेहतर होती हैं तो आने वाले दिनों में इकना के साथ-साथ यहां भी काफी मैचों का आयोजन संभव है।

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें