बड़ी खबरें
उत्तरप्रदेश को पहली बार खेलों इंडिया गेम्स की नेतृत्व करने का अवसर मिला है। आपको बता दे कि प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और नोएडा में 25 मई से खेल शुरू होने के बाद तीन जून को वाराणसी में समाप्त होगा। इसी क्रम में खबर सामने आई है कि गोरखपुर में खेलों इंडिया गेम्स के तहत 27 से 31 मई तक रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस सम्बन्ध में इस आयोजन से जुड़े अधिकारीयों की बैठक में गोरखपुर में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने विचार किया गया।
गोरखपुर में वाटर स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा
तैयारी से जुड़े कमिश्नर के बैठक में मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने भी भाग लिया। इस दौरान सहगल ने कहा कि' मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप ही इस इलाके में खेल का विकास किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को खेल के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिल सके'। आगे उन्होंने कहा कि ' गोरखपुर में वाटर स्पोर्ट्स के लिए बेहतरीन संभावनाएं है'।
25 मई को होगा शुभारंभ
खेलों इंडिया गेम्स का प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में एक समारोह के साथ शुरू होगा। आपको बता दे कि इस बार खेलों इंडिया गेम्स के तहत 21 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इसमें रोइंग को पहली बार शामिल किया गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 May, 2023, 1:03 pm
Author Info : Baten UP Ki