बड़ी खबरें
इस साल होने वाले वनडे विश्वकप के लिए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिचों को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। जनवरी में भारत न्यूजीलैंड के बीच हुए टी 20 मुकाबले के बाद आईसीसी ने इकाना की पिच को खराब रेटिंग दी थी और अब आईपीएल मैचों में भी इकाना की पिच पर सवाल उठ रहे हैं। पिच में उछाल कम है इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कत हो रही है। लखनऊ जयांटस का प्रबंधन भी इससे खुश नहीं है।
आपको बता दें कि विश्वकप के 4 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने प्रस्तावित हैं। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश क्रिक्रेट संघ यानी यूपीसीए नए सिरे से पिच तैयार कराएगा। यूपीसीए के पूर्व सचिव के मुताबिक लखनऊ में 16 मई को आईपीएल का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा और उसके अगले दिन से ही यहां पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई के क्यूरेटर तापस चर्टजी की भी सेवा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपीसीए की योजना है कि पूरे स्क्वायर जहां पर सभी पिचें बनीं हैं उस पूरी जगह की एक से डेढ़ फीट मिट्टी को हटाया जाएगा। उसके बाद नई पिचें बनाने का काम शुरू होगा।
ओडिशा से काली और महाराष्ट्र से लाल मिट्टी आई- इकाना की पिच बनाने के लिए ओडिशा से काली और महाराष्ट्र से लाल मिट्टी के चार-चार ट्रक इकाना पहुंच चुके हैं। अगस्त में पिच पूरी तरह से तैयार कर ली जाएगी क्योंकि अभी का मौसम पिच बनाने के लिए बिल्कुल अनुकूल है। बारिश होने से पहले ही घास लग जाएगी तो और अच्छा रहेगा। आपको बता दें कि अभी इकाना स्टेडियम में 9 पिचें हैं यूपीसीए दो और पिचें बढ़ाना चाहता है जिसमें एक काली और एक लाल मिट्टी की होगी। यूपीसीए के मुताबिक विश्व कप से पहले सारी पिचों को एकदम ठीक कर लिया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 May, 2023, 3:39 pm
Author Info : Baten UP Ki