बड़ी खबरें

लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव रहे मौजूद 2 घंटे पहले IRCTC लखनऊ से धार्मिक और हिल स्टेशनों की कराएगा सैर, चार स्पेशल ट्रेनों से कर सकेंगे भ्रमण 2 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 2 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 2 घंटे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ईदगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड के वकील रखेंगे दलीलें 2 घंटे पहले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकतें हैं आवेदन 2 घंटे पहले UPSSSC ने जारी किया वन रक्षक भर्ती परीक्षा शेड्यूल, 709 पदों पर होगी भर्तियाँ 2 घंटे पहले भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में समर वर्कशॉप आज से शुरू, 2 साल के बच्चों से लेकर 93 वर्ष तक के बुजुर्ग हो सकते हैं शामिल 2 घंटे पहले लखनऊ के नेशनल कॉलेज में 2 नए कोर्स शुरू, होटल और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की होगी पढ़ाई 2 घंटे पहले

सुपरसंडे में होगा 'डबल हेडर' का डबल धमाल, क्या हैदराबाद फिर करेगा रनों की बरसात?

Blog Image

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। फैंस को दोगुना रोमांच देखने को मिल रहा है। कल खेले गए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच 11वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। और आज है सुपर संडे जिसमें गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनाम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। आज खेले जाने वाले इस डबल हेडर मुकाबलों में सभी क्रिकेट फैन्स को डबल धमाल देखने को मिलेगा।

आज के डबल हेडर मुकाबले में पहला मैच अहमदाबाद में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला विशाखापत्तन में शाम 7.30 बजे से होगा। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। फिर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। (IPL) 2024 की इस सीजन में फैन्स को एक बार फिर डबल हेडर का रोमांच देखने को मिलेगा। और आज दोपहर में रनों की बरसात होगी। इसके बाद शाम को महेंद्र सिंह धोनी और शिष्य ऋषभ पंत की टीमें टकराएंगी

हैदराबाद से फैंस को होंगी उम्मीदें-

हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडिंयस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाकर मैच जीता था। ऐसे में एक बार इस टीम से आज रनों की बरसात की उम्मीद रहेगी

पिछला मैच हारी है गुजरात  -

पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारा था। यह इस टीम का तीसरा मैच होगा। दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टीम पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ 6 रनों से जीता था।जबकि दूसरे मुकाबले में उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रनों से हार मिली थी। 

गुजरात-हैदराबाद के स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद-

पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी,वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, पेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसारंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन।

गुजरात टाइटन्स-

शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार  स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर, बी आर. शरथ।

दिल्ली और चेन्नई का क्या है आज का इरादा?

आज शाम को ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। चेन्नई टीम ने अब तक अपने सभी दोनों मुकाबले जीत हैं। पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराया।  उसके बाद गुजरात टीम को शिकस्त दी थी। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है। उसे पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार मिली थी। फिर दूसरे मैच में दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स ने हराया था। इस तरह पंत अब इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेंगे।

दिल्ली और चेन्नई के स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स-

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।

दिल्ली कैपिटल्स-

ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्तवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्किया, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिचेल मार्श, ईशांत शर्मा, यश धुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिक सलाम डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा।

अन्य ख़बरें