क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार को खत्म करते हुए आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। 19 फरवरी से कराची में शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। आठ शीर्ष टीमें, कुल 15 रोमांचक मुकाबले और पाकिस्तान व दुबई के बेहतरीन स्टेडियम इस टूर्नामेंट में क्रिकेट का जुनून अपने चरम पर होगा।
मेजबान स्थल और आयोजन-
पाकिस्तान के कराची, रावलपिंडी, और लाहौर में मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफ़ाइनल और फाइनल के लिए विशेष तैयारी की गई है:
- लाहौर: दूसरे सेमीफ़ाइनल और संभावित फाइनल की मेजबानी करेगा।
- दुबई: पहला सेमीफ़ाइनल और भारत से जुड़े सभी ग्रुप मैचों की मेजबानी करेगा।
भारत-पाकिस्तान महामुकाबला-
टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल दुबई में खेला जाएगा, अन्यथा यह मुकाबला लाहौर में आयोजित होगा।
ग्रुप और मैच विवरण-
ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
मैचों का शेड्यूल
- 19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (कराची)
- 20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
- 21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (कराची)
- 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (लाहौर)
- 23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
- 24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (रावलपिंडी)
- 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (रावलपिंडी)
- 26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड (लाहौर)
- 27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (रावलपिंडी)
- 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
- 1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (कराची)
- 2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (दुबई)
सेमीफ़ाइनल और फाइनल
- 4 मार्च: पहला सेमीफ़ाइनल (दुबई)
- 5 मार्च: दूसरा सेमीफ़ाइनल (लाहौर)
- 9 मार्च: फाइनल (लाहौर)
- 10 मार्च: रिजर्व डे
क्या है खास?
इस बार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह है। साथ ही, दुबई और पाकिस्तान के अलग-अलग मैदानों पर आयोजित मैचों का रोमांच सभी क्रिकेट प्रेमियों को बांधे रखेगा।