बड़ी खबरें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे शायद आपने भी देखा हो। ये वायरल वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। अब इस वायरल वीडियो के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक गोमतीनगर इलाके के छोटा भरवारा का अमित राय परिवहन विभाग में संविदा पर काम करता है। उसने रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। साथ ही छानबीन में पता चला कि अमित ने हाथ में गन लाइटर लेकर चलती बुलेट पर रील बनाई थी।
युवक के खिलाफ हुई कार्रवाई-
उत्तर प्रदेश पुलिस ने देर शाम को युवक पहचान कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ करने कर उसके पास से लाइटर वाली नकली पिस्टल बरामद हुई। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने युवक से पूछताछ कर उसकी बुलेट को सीज करने के साथ ही पूछताछ करने में जुटी है।
वायरल वीडियो में क्या है-
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक भोजपुरी गाने पर बुलेट पर हाथ छोड़कर पिस्टल लहराते नज़र आ रहा है। वीडियो लखनऊ के इकाना स्टेडियम के आस- पास का बताया जा रहा है। हलांकि वीडियो पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 30 November, 2023, 3:19 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...