बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं आज सीएम ने गोरखनाथ परिसर में तिरंगा फहरा कर हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने की भी अपील की। इसके साथ ही 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रदेश की जनता से अपील करत हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर-घर तिरंगा फहराया जाए।
CM योगी ने तिरंगे संग ली सेल्फी-
इस दौरान सीएम योगी ने तिरंगा के साथ खुद की सेल्फी भी ली। मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत ना केवल गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रध्वज फहराकर की बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगे की तस्वीर अपलोड की है।
हर ब्लॉक में निकलेगी बाइक रैली-
उधर, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजयुमो की ओर से 12 व 13 अगस्त को सभी ब्लॉकों में मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 12 से 14 अगस्त में सभी मंडलों में महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई व माल्यार्पण करना है। 14 अगस्त को मौन जुलूस निकालकर विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी का दीपक जलाकर वीर बलिदानियों को याद कर नमन किया जाएगा।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सेल्फी लेकर लिंक पर अपलोड भी किया जाएगा। बीजेपी जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिले के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी हैं। बैठक का संचालन बीजेपी जिला महामंत्री राजाराम कन्नौजिया ने किया।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 August, 2023, 12:53 pm
Author Info : Baten UP Ki