बड़ी खबरें
मिशन शक्ति 4.0 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में ‘हक की बात-जिलाधिकारी के साथ’ एवं ‘शक्ति संवाद’ मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मेगा इवेंट को संबोधित करते हुए गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सर्वप्रथम आवश्यकता है, जो भी महिलाएं व बालिकाएं है, वे अपनी झिझक को तोड़े और खुल कर बोलें। तभी वो ज्यादा सुरक्षित रहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब आप बेबाक होगीं, तो वह खुद को विकसित करने के साथ ही समाज व क्षेत्र के विकास में भी हिस्सेदारी कर सकेंगी।
छात्राओं को मिल रहा ताइक्वांडो का प्रशिक्षण-
जिलाधिकारी गोंडा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत आत्मरक्षा हेतु सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कालेज में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रदान कर रही बालिकाओं से प्रशिक्षण के बारे में पूछा, जिस पर छात्राओं ने बताया कि प्रशासन की यह पहल बहुत अच्छी है तथा इससे वे सभी छात्राएं ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्रदान कर खुद की रक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों का भी सहयोग कर सकेंगी। जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य के बच्चों व उनके परिजनों से भी संवाद किया।
कोई भी अभिभावक न करे बच्चों का बाल-विवाह-
जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अभिभावक या माता-पिता अपने बच्चों का बाल विवाह न करें, इसका प्रभाव न सिर्फ उन बच्चों पर पड़ता, बल्कि समाज में भी इसका प्रतिकूल प्रभाव होता है। मिशन शक्ति सम्पूर्ण जीवन चक्र में महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार करने और उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए चलाया जा रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 November, 2023, 7:04 pm
Author Info : Baten UP Ki