बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे 2 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव 2 घंटे पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

इस चौकी इंचार्ज ने ऐसा क्या किया कि इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है?

Blog Image

सोशल मीडिया पर एक बच्चे के साथ यूपी पुलिस की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। आपने भी जरूर देखी होगी। एक बार में तस्वीर देखने भर से ही यूपी पुलिस की संवेदनशीलता नज़र आ रही है। ये तस्वीर अपने आप में  यूपी पुलिस का सबसे बड़ा मैडल है। ये तस्वीर जाहिर करती है कि पुलिस में भी अच्छे लोग हैं। पुलिस के लोग भी काफी संवेदशील हैं। इनका भी दिल पसीजता है। पुलिस भी चाहे तो बहुतों के आंसू पोंछ सकती है। ऐसा क्या है इस तस्वीर में कि हम पुलिस के बारे में कसीदे गढ़ रहे हैं... जानने के लिए आइए थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
 
पुलिस और इस मासूम बच्चे की कहानी जानिए-

इस तस्वीर में पुलिस से लिपटा ये 7 साल का बच्चा मिर्जापुर में चुनार इलाके का है। इस बदनसीब बच्चे के पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं। मां हैं जो बेहद बीमार है, 7 साल के इस बच्चे ने तीन दिन से कुछ भी नहीं खाया था। चुनार तहसील के पटिहटा का रहने वाला 7 साल का रोता बिलखता ये बच्चा इमियाचट्टी पुलिस चौकी पर पहुंचता है। जहां दरोगा के सामने दहाड़ें मारकर रोने लगता है। चौकी में मौजूद प्रभारी दिलीप गुप्ता ने बच्चे को पास बुलाया और रोने की वजह पूंछी। बच्चे सुदामा ने  बताया कि उसने पिछले तीन दिनों से कुछ नहीं खाया है। उसके पिता नारायण की मौत हो चुकी है। काफी दिन से उसकी मां बीमार हैं और उनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है। इसपर इमलिया चट्टी चौकी इंचार्ज का दिल पसीज गया और फ़ौरन गांव पहुंचे जहां मंदिर पर उसकी बीमार मां को देखा और ग्राम प्रधान और ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारियों को दोनों की मदद का निर्देश दिया। वहीं बच्चे को अपने पास से खाना और कपड़ा मुहैया कराया। बच्चा खाना और मदद पाकर काफी खुश हो गया। चौकी इंचार्ज ने बेहद नेक काम किया है। दारोगा साहब के इस कार्य के लिए लोग इनकी सराहना करते नहीं थक रहे हैं। समाज और पुलिस विभाग के और लोगों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें