बड़ी खबरें

लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव रहे मौजूद 17 घंटे पहले IRCTC लखनऊ से धार्मिक और हिल स्टेशनों की कराएगा सैर, चार स्पेशल ट्रेनों से कर सकेंगे भ्रमण 17 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 17 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 17 घंटे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ईदगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड के वकील रखेंगे दलीलें 17 घंटे पहले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकतें हैं आवेदन 17 घंटे पहले UPSSSC ने जारी किया वन रक्षक भर्ती परीक्षा शेड्यूल, 709 पदों पर होगी भर्तियाँ 17 घंटे पहले भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में समर वर्कशॉप आज से शुरू, 2 साल के बच्चों से लेकर 93 वर्ष तक के बुजुर्ग हो सकते हैं शामिल 17 घंटे पहले लखनऊ के नेशनल कॉलेज में 2 नए कोर्स शुरू, होटल और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की होगी पढ़ाई 17 घंटे पहले

इस चौकी इंचार्ज ने ऐसा क्या किया कि इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है?

Blog Image

सोशल मीडिया पर एक बच्चे के साथ यूपी पुलिस की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। आपने भी जरूर देखी होगी। एक बार में तस्वीर देखने भर से ही यूपी पुलिस की संवेदनशीलता नज़र आ रही है। ये तस्वीर अपने आप में  यूपी पुलिस का सबसे बड़ा मैडल है। ये तस्वीर जाहिर करती है कि पुलिस में भी अच्छे लोग हैं। पुलिस के लोग भी काफी संवेदशील हैं। इनका भी दिल पसीजता है। पुलिस भी चाहे तो बहुतों के आंसू पोंछ सकती है। ऐसा क्या है इस तस्वीर में कि हम पुलिस के बारे में कसीदे गढ़ रहे हैं... जानने के लिए आइए थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
 
पुलिस और इस मासूम बच्चे की कहानी जानिए-

इस तस्वीर में पुलिस से लिपटा ये 7 साल का बच्चा मिर्जापुर में चुनार इलाके का है। इस बदनसीब बच्चे के पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं। मां हैं जो बेहद बीमार है, 7 साल के इस बच्चे ने तीन दिन से कुछ भी नहीं खाया था। चुनार तहसील के पटिहटा का रहने वाला 7 साल का रोता बिलखता ये बच्चा इमियाचट्टी पुलिस चौकी पर पहुंचता है। जहां दरोगा के सामने दहाड़ें मारकर रोने लगता है। चौकी में मौजूद प्रभारी दिलीप गुप्ता ने बच्चे को पास बुलाया और रोने की वजह पूंछी। बच्चे सुदामा ने  बताया कि उसने पिछले तीन दिनों से कुछ नहीं खाया है। उसके पिता नारायण की मौत हो चुकी है। काफी दिन से उसकी मां बीमार हैं और उनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है। इसपर इमलिया चट्टी चौकी इंचार्ज का दिल पसीज गया और फ़ौरन गांव पहुंचे जहां मंदिर पर उसकी बीमार मां को देखा और ग्राम प्रधान और ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारियों को दोनों की मदद का निर्देश दिया। वहीं बच्चे को अपने पास से खाना और कपड़ा मुहैया कराया। बच्चा खाना और मदद पाकर काफी खुश हो गया। चौकी इंचार्ज ने बेहद नेक काम किया है। दारोगा साहब के इस कार्य के लिए लोग इनकी सराहना करते नहीं थक रहे हैं। समाज और पुलिस विभाग के और लोगों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें