बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद बवाल, उपद्रवियों ने किया पथराव, कई घायल

Blog Image
multiple image
Blog Image
multiple image

बरेली में आज यानि शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर पथराव और तोड़फोड़ की। पूरे इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं। अराजक तत्वों ने श्यामगंज में दुकानों पर पथराव किया है। कई बाइक सवारों के साथ मारपीट की गई है। डीएम  रविंद्र कुमार के मुताबिक इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला-

आज बरेली में जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ। श्यामगंज में शाम को करीब 4 बजे हालात उस समय बेकाबू हो गए जब अराजकतत्वों की भीड़ ने कई दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद बाजार में दहशत का माहौल हो गया। बताया जा रहा है भीड़ ने वहां से गुजर रहे बाइक सवारों को रोका और उनकी पिटाई कर दी गई। किसी तरह भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई। भीड़ ने मोटर साइकिलों में तोड़फोड़ की मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड़ा।


बरेली में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे मौलाना तौकीर रजा खां अपने घर से निकले थे। वह इस्लामिया मैदान के नजदीक आला हजरत मस्जिद में पहुंचे। यह जानकारी आग की तरह फैली और उनके समर्थकों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गयी। समर्थकों ने जमकर सरकार के विरोध में नारे लगाए और जमकर हंगामा किया। 

तौकीर रजा ने दी गिरफ्तारी-

IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार को अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध जताया। मौलाना के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी  गयी गई है।  तौकीर रजा समर्थकों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। इन लोगों ने पथराव भी किया। इसमें कई लोग घायल हो गये। जुमे की नमाज के लिए जाने से पहले मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि हमें मजबूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश में नफरत का माहौल है, अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो उसको गिरफ्तार किया जाए। मकान, मदरसे और मस्जिद ने कोई अपराध नहीं किया। इन पर बुलडोजर क्यों चलाए जा रहे हैं।

शांति बनाये रखने की अपील-

डीएम रविंद्र कुमार के मुताबिक लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। साथ ही कानून व्यवस्था हाथ में न लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलती है, तो तुरंत नजदीकी थाने, तहसील या जिला प्रशासन को सीधे सूचना दे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें