बड़ी खबरें
दिल्ली में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद -पूसा में कृषि क्षेत्र की अलग- अलग विधाओं में खेती करने वाले देश के पांच राज्यों के जिन गिने- चुने किसानों को पुरस्कृत किया गया, उनमें यूपी के लखीमपुर खीरी के तहसील क्षेत्र के ग्राम मेंड़ई पुरवा, भीरा निवासी अचल कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया है।
CM योगी भी कर चुके हैं सम्मानित-
आपको बता दें कि प्रगतिशील गन्ना किसान अचल कुमार मिश्रा गन्ने के उत्पादन में राज्य गन्ना प्रतियोगिता में लगातार तीन बार उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। इसके लिए इनको प्रदेश के गन्ना मंत्री एवं मुख्यमंत्री पहले ही पुरस्कृत कर चुके हैं। ये गन्ने की खेती में गन्ना प्रजाति CO-0238 की बुआई कर एक हेक्टेयर भूमि में 3296 कुंतल गन्ने का उत्पादन कर चुके हैं।
मिलिनीयर फार्मर अवार्ड से हुए सम्मानित-
गन्ने की खेती में सर्वाधिक उत्पादन एवं इंटरक्रॉपिंग जैसे नवाचार के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान पूसा में मिलिनीयर फार्मर अवार्ड से सम्मानित किया है। गन्ना किसान अचल मिश्र के अवार्ड पाने पर क्षेत्र के गन्ना उत्पादक, गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने बधाई दी है।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 7 December, 2023, 8:01 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...