बड़ी खबरें
लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी से दर्दनांक खबर सामने आई है। जहां सरकारी स्कूल के बच्चों को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर गई बस हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौके पर मौत की खबर है जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा-
जानकारी के मुताबिक जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में सलारपुर गांव के पास अचानक आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर स्टेयरिंग से संतुलन खो बैठा। जिसके चलते तेज रफ्तार बस लहराते हुए सड़क के किनारे पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत की खबर है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, पहुंच गई है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायल बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया है। जिन बच्चों के मौत की बात कही जा रही है उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ सिटी जगत राम कनौजिया के मुताबिक घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह बच्चे सूरतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का के हैं। जिनको विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ के चिड़ियाघर व अन्य स्थानों पर सुबह ले जाया गया था। शाम को यह बस वापस आ रही थी तभी दुर्घटना का शिकार हो गई।
लखनऊ में सोमवार को हुए कई हादसे-
Baten UP Ki Desk
Published : 2 April, 2024, 7:36 pm
Author Info : Baten UP Ki