बड़ी खबरें

वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुल ढहा, कई वाहन नदी में गिरे; नौ लोगों की मौत एक घंटा पहले बिहार में विपक्षी दलों का चक्काजाम; पटना में प्रदर्शन कर रहे राहुल और तेजस्वी एक घंटा पहले नामीबिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय से की मुलाकात एक घंटा पहले चुरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो लोगों की मौत; घटनास्थल पर मलबा बिखरा 19 मिनट पहले

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए इस डीएम ने की अखोखी पहल...

Blog Image

लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है ऐसे में जहां पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पूरी कोशिश से लगी हुई हैं। वहीं प्रशासनिक अमला चुनावों को बिना किसी गड़बड़ी के कैसे सकुशल संपन्न कराया जाए इसको लेकर तैयारियों में व्यस्त है। इसके साथ ही साथ चुनावों में मतदान के लिए कैसे अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए इसके लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। उन्होंने देवरिया की जनता को चुनाव में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए भोजपुरी में अपील करनी शुरू की है। इससे जनता उनके अधिक से अधिक जुड़ाव महसूस कर उनकी बात को बड़ी गंभीरता से समझ रही है। 

डीएम ने अपील में क्या कहा-

देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह ने जिले की जनता को लोकल बोलचाल की भाषा भोजपुरी में समझाने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में देवरिया में 1 जून को मतदान होना है जबकि पिछले चुनावों में देवरिया जिले का चुनाव में मतदान प्रतिशत कुछ बहुत बढ़िया नहीं था। इसलिए हमारी आप सभी से अपील है कि इस बार के चुनाव में आप सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और जिले के मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करें। उन्होंने ने कहा कि जिले में इस बार आप सभी को 75 फीसदी से अधिक मतदान कर जिले का नाम रोशन करना है।   

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें