बड़ी खबरें

IPL 2024 के 63वें मैच में आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला, शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 22 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 22 घंटे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और अनुवादक की निकाली भर्ती, 26 मई 2024 है आवेदन की अंतिम तारीख 22 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए निकाली भर्तियां, 20 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 22 घंटे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का जारी किया रिजल्ट, 87.98 फीसदी पास हुए छात्र 20 घंटे पहले लोकसभा के चौथे चरण में 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान 17 घंटे पहले चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक बंगाल में सर्वाधिक मतदान, जम्मू-कश्मीर में रफ्तार सबसे सुस्त 17 घंटे पहले यूपी में तीन बजे तक 48.41% मतदान, सबसे अधिक धौरहरा तो कानपुर में सबसे कम 15 घंटे पहले काशी पहुंचे पीएम मोदी, मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया रोड शो 15 घंटे पहले पीएम के रोड शो में उत्साहित समर्थक, शंख और शहनाई की गूंज 13 घंटे पहले चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान, पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग 13 घंटे पहले

यूपी के एक गांव में चोरों ने चेतावनी के बाद लूट की घटना को दिया अंजाम

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने चेतावनी देने के बाद गांव के चुनिदां घरों में डैकेता डाली। जिससे  पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, चोरों ने पहले पूरे गांव में डैकेती डालने के पोस्टर लगाएं फिर महज 4 दिनों में लूट की घटना को अंजाम दिया। आपको बता दे कि यह मामला बस्ती के मुंडेरवा के ओड़वारा रगड़पुरवा गांव का है। जहां चोरों ने गांव में 27 दिसंबर को पोस्टर चिपका कर 10 दिनों में डाका डालने की धमकी दी। फिर रविवार की रात ग्रामीण ललित मोहन चौधरी के घर डाका डाल दिया। इस दौरान डकैत उनकी बुजुर्ग मां के गले पर चाकू रखकर सारे जेवर और नकदी लूट ले गए। जिसके बाद आनन- फानन में पीड़ित परिवार ने पुलिस वालों को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की धारा में मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच कर रही है। 

गले पर चाकू रखकर ले गए गहने और नकदी-

मिली जानकारी के मुताबिक, ललित रविवार रात घर से कुछ दूरी अपने ट्यूबवेल पर सो रहे थे। उनकी मां निर्मला देवी, भाई मनमोहन घर में ही अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। निर्मला देवी के मुताबिक रात करीब दो बजे तीन बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने समझा कि ललित खेत से आएं हैं। इसलिए दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही 10 में से तीन बदमाश घर में घुस गए। उनमें से एक ने गले पर चाकू रख पहने हुए सारे जेवर उतरा लिया। संदूक से 20 हजार रुपये नगदी भी निकाल ली। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए सभी भाग गए। इसके बाद निर्मला देवी ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 

गांव में पोस्टर लगाकर दी थी चेतावनी-

दरअसल, चोरों ने छपिया लुटावन गांव में आने वाले 10 दिनों में ग्रामीणों को चोरी करने की धमकी दी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि आने वाले 10 दिनों के अंदर हमसब अपने गैंग के साथ बहुत भयानक डाका डालेंगे तुम सब लोग कितना जागोगे रात में यह सभी गांव वालो के लिए चेतावनी है। आने वाले 10 दिनो में छपिया लुटावन गांव के कुछ चुनिंदा घरो में हमारी टीम के द्वार भयानक लूटपाट किया जाएगा तुम सब के अंदर जितनी ताकत हो लगा लो लेकिन हम तुम्हारे गांव को लूट कर ही रहेंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें