बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

त्योहारों पर नहीं होगी कोई परेशानी, रोडवेज चलाएगा इतनी अतिरिक्त बसें

Blog Image

आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आपको आने-जाने में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके चलते परिवहन विभान ने खास व्यवस्था कर रखी है। जिसके चलते  केवल गोरखपुर परिक्षेत्र में ही अतिरिक्त 200 बसें चलाई जाएंगी। गोरखपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक संजीव कुमार यादव ने कहा कि यात्रियों की सहूलियत के लिए दीपावली और छठ पर 200 अतिरिक्त बसें चलाए जाने की तैयारी है। वहींलो कल रूटों पर भी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।

दिवाली और छठ पर मिलेगी सुविधा-

परिवहन निगम दिवाली और छठ पर यात्रियों की सहूलियत के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से 9 नवंबर से 20 नवंबर के बीच 200 अतिरिक्त बसें चलाएगा। इन बसों का संचालन दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी के साथ ही आसपास के जिलों  लिए किया जाएगा। रोडवेज प्रशासन ने विशेष बसों का रूट चार्ट जारी कर दिया है। वहीं लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। 
आपको बता दें कि दिवाली 12 नवंबर और छठ पर्व 19 नवंबर को मनाया जाएगा। इस बीच यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज  और वाराणसी आदि रूटों के लिए गोरखपुर, सोनौली, सिद्धार्थनगर और देवरिया आदि रूटों से बसों का संचालन करेगा। बसों के संचालन के लिए रोडवेज प्रशासन ने कर्मचारियं की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है ताकि यात्रियों को अपने क्षेत्र की बसों में बैठने में दिक्कत न हो। 

बसों को कराया जा रहा है दुरुस्त-

क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक संजीव कुमार यादव के मुताबिक दिवाली से पहले वर्कशॉप में सभी बसों को दुरुस्त करा लिया जाएगा। ताकि त्योहारी सीजन में बसों की कमी ना हो सके। बताया कि बसों के सकुशल संचालन के लिए परिचालकों और कर्मचारियों को छुट्टियां रद्द की जाएंगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें