बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 2 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 2 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 2 घंटे पहले

UP के इस गांव में शासन ने चौकी बनाने की दी स्वीकृति, अपराधों पर लगेगा अंकुश

Blog Image

उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर के उमरिया गांव में चौकी बनने जा रही है। जिससे आस पास के इलाकों में  अपराधों की रोकथाम हो सकेगी और ग्रामीणों को भी शासन के इस फैसले से राहत मिलेगी। आपको बता दें कि पुलिस विभाग की सिफारिश पर शासन ने थाना जरिया के उमरिया गांव में पुलिस चौकी बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृति मिलते ही पुलिस ने भूमि का चिह्नीकरण कर नक्शे के मुताबिक सीमांकन कराया है। अब जल्द ही पुलिस चौकी का निर्माण शुरू होगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उमरिया में पुलिस चौकी स्थापित होने से अपराधों पर अंकुश लगेगा, गांव में शांति व्यवस्था बनी रहेगी। महिलाओं और बच्चों को भी सुरक्षा मिलेगी।

60 किलोमीटर तक नहीं है एक भी चौकी-

दरअसल, राठ-बिंवार मुख्य मार्ग की लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर कोई भी पुलिस चौकी या थाना नहीं है। थाना जलालपुर इस मार्ग से हटकर बेतवा नदी के पास स्थित है। जिसका फायदा अपराधी अक्सर उठाते रहते हैं साथ ही ग्रामीणों को भी गांव में चौकी न होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते पुलिस ने उमरिया गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था और अब शासन की ओर से मंजूरी भी मिल गई। वहीं शासन की स्वीकृति मिलने के बाद इंस्पेक्टर प्रिंस दीक्षित ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद उमरिया गांव में पुलिस चौकी के नाम भूमि दर्ज कागजात करा ली गई है और सीमांकन कराया गया। शीघ्र ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें