बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर के उमरिया गांव में चौकी बनने जा रही है। जिससे आस पास के इलाकों में अपराधों की रोकथाम हो सकेगी और ग्रामीणों को भी शासन के इस फैसले से राहत मिलेगी। आपको बता दें कि पुलिस विभाग की सिफारिश पर शासन ने थाना जरिया के उमरिया गांव में पुलिस चौकी बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृति मिलते ही पुलिस ने भूमि का चिह्नीकरण कर नक्शे के मुताबिक सीमांकन कराया है। अब जल्द ही पुलिस चौकी का निर्माण शुरू होगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उमरिया में पुलिस चौकी स्थापित होने से अपराधों पर अंकुश लगेगा, गांव में शांति व्यवस्था बनी रहेगी। महिलाओं और बच्चों को भी सुरक्षा मिलेगी।
60 किलोमीटर तक नहीं है एक भी चौकी-
दरअसल, राठ-बिंवार मुख्य मार्ग की लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर कोई भी पुलिस चौकी या थाना नहीं है। थाना जलालपुर इस मार्ग से हटकर बेतवा नदी के पास स्थित है। जिसका फायदा अपराधी अक्सर उठाते रहते हैं साथ ही ग्रामीणों को भी गांव में चौकी न होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते पुलिस ने उमरिया गांव में पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था और अब शासन की ओर से मंजूरी भी मिल गई। वहीं शासन की स्वीकृति मिलने के बाद इंस्पेक्टर प्रिंस दीक्षित ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद उमरिया गांव में पुलिस चौकी के नाम भूमि दर्ज कागजात करा ली गई है और सीमांकन कराया गया। शीघ्र ही निर्माण कार्य कराया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 January, 2024, 6:37 pm
Author Info : Baten UP Ki