बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 5 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 5 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 5 दिन पहले

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आपस में भिड़े छात्र, जमकर हुआ पथराव और बमबारी

Blog Image

प्रयागराज की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों के आपस में भिड़ने की खबर सामने आ रही है। छात्रों के बीच जमकर पथराव और बमबारी हुई है। बताया जा रहा है कि जीएन झा और एस एस एल हॉस्टल के छात्रों के बीच पथराव और जमकर बमबारी हुई है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। 

पूरी घटना विस्तार से-

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कर्नलगंज में रात एक बजे के करीब जीएन झा और एस एस एल हॉस्टल के छात्रों के बीच पहले पथराव हुआ फिर बमबारी की घटना सामने आई है। सूचना पाकर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनों हॉस्टल के छात्र भाग निकले। मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

CCTV के जरिए आरोपियों की तलाश- 

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बमबाजी और पथराव करने वालों की तलाश में जुट गई है। मामले में नाका चौकी प्रभारी की ओर से खुद तहरीर देकर लगभग 100 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। एसीपी राजेश यादव के मुताबिक प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने  आई है कि दिन में  छोले भटूरे की दुकान पर किसी बात को लेकर दोनों हॉस्टल के कुछ छात्रों के बीच विवाद हो गया था। रात में झगड़ा इसी बात को लेकर हुआ या कोई अन्य विवाद था अभी ये बात सामने नहीं आई है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें