बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 4 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 4 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 4 दिन पहले

हरदोई में तेज रफ्तार कार पेड़ टकराई, हादसे में बच्चें समेत परिवार के पांच लोगों की हुई मौत

Blog Image

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग कार में सवार होकर पचदेवरा इलाके से सांडी थाना क्षेत्र की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सवायजपुर थाना क्षेत्र के खमरिया में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मंच गया। घटना के बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला और आनन- फानन में अस्पताल ले गए, जहां पिता और पुत्र समेत पांच लोगो को मृत घोषित कर दिया गया।

बच्चें समेत परिवार के पांच लोगों की हुई मौत-

मृतकों की पहचान होशियार सिंह (55), उनके बेटे मुकेश (30), पोते बल्लू (4), परिवार के राजाराम और भतीजे मनोज के रूप में हुई है। सभी लोग बाराकांठ गांव निवासी थे। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। कार सवार लोग सांडी थाना क्षेत्र के नयागांव में एक दावत में जा रहे थे। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार बाराघाट घोटिया थाना पचदेवरा के रहने वाले थे। सभी कार में सवार होकर घर से थाना सांडी के नया गांव में एक दावत में जा रहे थे, रास्ते में सवायजपुर थाना क्षेत्र के खमरिया पुल के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें मुकेश और उसके 4 वर्षीय बेटे बल्लू, राजाराम, होशियार और मनोज की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य ख़बरें