बड़ी खबरें

अमेरिकी टैरिफ से सहमा बाजार: सेंसेक्स 3900 तो निफ्टी 1100 अंक गिरकर खुला; निवेशकों को 20 लाख करोड़ का नुकसान एक घंटा पहले यूपी में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद एक घंटा पहले वक्फ कानून की सुनवाई पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा:जम्मू-कश्मीर विधानसभा में NC मेंबर ने कॉपी फाड़ी, मणिपुर में भाजपा नेता का घर जलाया एक घंटा पहले PM ने रामेश्वरम में नए पम्बन ब्रिज का उद्घाटन किया:एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज; 5 मिनट में 22 मीटर ऊपर उठेगा एक घंटा पहले

हरदोई में तेज रफ्तार कार पेड़ टकराई, हादसे में बच्चें समेत परिवार के पांच लोगों की हुई मौत

Blog Image

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग कार में सवार होकर पचदेवरा इलाके से सांडी थाना क्षेत्र की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सवायजपुर थाना क्षेत्र के खमरिया में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मंच गया। घटना के बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला और आनन- फानन में अस्पताल ले गए, जहां पिता और पुत्र समेत पांच लोगो को मृत घोषित कर दिया गया।

बच्चें समेत परिवार के पांच लोगों की हुई मौत-

मृतकों की पहचान होशियार सिंह (55), उनके बेटे मुकेश (30), पोते बल्लू (4), परिवार के राजाराम और भतीजे मनोज के रूप में हुई है। सभी लोग बाराकांठ गांव निवासी थे। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। कार सवार लोग सांडी थाना क्षेत्र के नयागांव में एक दावत में जा रहे थे। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार बाराघाट घोटिया थाना पचदेवरा के रहने वाले थे। सभी कार में सवार होकर घर से थाना सांडी के नया गांव में एक दावत में जा रहे थे, रास्ते में सवायजपुर थाना क्षेत्र के खमरिया पुल के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें मुकेश और उसके 4 वर्षीय बेटे बल्लू, राजाराम, होशियार और मनोज की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य ख़बरें