बड़ी खबरें

गाजा में खाद्य वितरण केंद्र पर गोलीबारी, 50 फलस्तीनी मारे गए; मानवीय संकट बढ़ा 10 घंटे पहले 'सरकार कभी भी देश के हित से नहीं करेगी समझौता', अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता पर पीयूष गोयल 10 घंटे पहले

सेवा और संपर्क को गांव-गांव तक बढ़ाएगा संघ, लखनऊ में संघ की बैठक में बनी योजना

Blog Image

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पूर्वी क्षेत्र में सेवा और संपर्क कार्य को गांव-गांव तक बढ़ाएगा लखनऊ में संघ के पूर्वी क्षेत्र की कार्यकारिणी की बैठक में इसकी योजना पर बात हुई। बैठक में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अवध से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्र में  संघ की शाखाओं के विस्तार और सेवा कार्य बढ़ाने पर जोर दिया। लखनऊ के निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुई संघ की बैठक में दलित एवं आदिवासी बस्तियों में संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया गया। दलितों और आदिवासियों के बीच सेवा कार्य संचालित कर उन्हे संघ से जोड़ा जाएगा। उनकी समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें मुख्य धारा में शामिल करने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। 

दलित और आदिवासियों को जोड़ने के साथ ही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर जोर-

संघ की बैठक में तय किया गया है कि दलित और आदिवासी क्षेत्रों के साथ गांवों में चिकित्सा केंद्र, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना के साथ ही अन्य सेवा कार्य भी चलाए जाएंगे। संघ अनुच्छेद 370 की समाप्ति, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण सहित सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुद्दों को भी जनता के बीच लेजाकर बताया जाएगा। इसके साथ ही शताब्दी वर्ष के मद्देनजर जुलाई से न्याय पंचायत स्तर तक शताब्दी विस्तारक संघ को मजबूत बनाएंगे। संघ परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और स्वादेशी जीवनशैली जैसे कार्यों को भी विस्तार देगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें