बड़ी खबरें
यूपी के संभल जिले से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, संभल के गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी लाई जा रही थी। इस दौरान मजदूरों को मिट्टी से मुगलकालीन सिक्के मिले। सिक्कों की संख्या करीब 100 से ज्यादा है। वहीं सिक्के मिलने के बाद सड़क का निर्माण करा रहा ठेकेदार फरार हो गया। आनन फानन में गांव के प्रधान ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सड़क निर्माण के लिए आई थी मिट्टी
आपको बता दें कि सड़क निर्माण के लिए मिट्टी पास के गांव लहरा नगला श्याम निवासी मनीराम सिंह के खेत से आ रही है। सोमवार की करीब शाम पांच बजे जब ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी आई तो मजदूरों को मिट्टी में मुगलकाल के सफेद और पीली धातु के सिक्के मिले। इसके बाद मजदूरों ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दी तो ठेकेदार और ग्रामीणों ने मिट्टी में सिक्के तलाशने शुरू कर दिए। ठेकेदार ने 100 से अधिक सिक्के एकत्र कर लिए। जबकि कुछ सिक्के ग्रामीणों को मिल गए। ठेकेदार ने पास की एक दुकान पर सिक्कों का वजन कराया, जो करीब एक किलो 300 ग्राम निकला। इसके बाद ठेकेदार सभी सिक्के लेकर फरार हो गया।
प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने शुरु की जांच
आपको बता दें कि बदायूं अंतर्गत जरीफनगर के कूंड़ई गांव निवासी ठेकेदार इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य करा रहा है। प्रधान की सूचना पर एसडीएम ने गांव में पहुंचकर एक ग्रामीण से एक सिक्का बरामद कर लिया है। वहीं प्रधान कमलेश ने मंगलवार को जुनावई थाने में ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि ठेकेदार बदायूं का रहने वाला है। वह मिट्टी में मिले हुए मुगल काल के सोने-चांदी के सिक्कों को लेकर फरार हो गया। इसकी जांच की जाए और सिक्के जब्त किए जाएं। उन्होंने बताया है कि 250 से ज्यादा सिक्के मिले हैं। प्रत्येक सिक्के का वजन 12 ग्राम है।
इसी के साथ नरौली अलाबपुर के मौलाना आरिफ अली ने बताया कि सिक्के पर एक ओर अरबी भाषा में सुल्तान ए आजम अलाउद्दीन वद दुनिया अबुल मुजफ्फर मोहम्मद शाह सुल्तान लिखा है। दूसरी ओर सिकंदरे आजम लिखा है। कुछ शब्द और लिखे हैं, जो पढ़ने में स्पष्ट नजर नहीं आ रहे।
-अनीता
Baten UP Ki Desk
Published : 24 January, 2024, 3:59 pm
Author Info : Baten UP Ki