बड़ी खबरें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार को वाराणसी जाएंगे। वह वाराणसी में कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। इसके अलावा मठ में आयोजित चातुर्मास के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। कार्यक्रमों से पहले सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर भी जा सकते हैं।
CM योगी और भागवत के आने पर प्रशासन सर्तक-
वाराणसी में श्री कांची कामकोटि पीठ पीठाधिपति जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र जी महाराज चातुर्मास व्रत का संकल्प लेकर प्रवास कर रहे हैं। वह काशी में 88 दिन गुजारेंगे, धार्मिक कार्यक्रमों सम्मेलनों पुराणों पर प्रवचन, हवन यज्ञ करेंगे उनके अनुष्ठानों में अब तक सीएम समेत कई अन्य नेता शामिल हो चुके हैं। आरएसएस प्रमुख और सीएम के काशी आगमन की सूचना के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए हैं। कार्यक्रम स्थल और अन्य जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है जिससे सुरक्षा में कहीं कोई कसर न रहने पाए।
भागवत का 18 जुलाई के बाद दूसरा काशी दौरा-
संघ प्रमुख लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में प्रवास करेंगे। वहीं रविवार सुबह सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरेगा। वह वहां से सर्किट हाउस जाएंगे। आपको बता दें कि RSS प्रमुख मोहन भागवत पिछले महीने यानी जुलाई में एक महीने में वाराणसी के दो दौरे कर चुके हैं। अगस्त महीने का भागवत का यह पहला वाराणसी दौरा है। इससे पहले भागवत 18 जुलाई को पांच दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर आए थे। भागवत ने 5 दिनों में काशी समेत आसपास के जनपदों मिर्जापुर गाजीपुर में प्रवास किया था और संतों से मुलाकात कर समाज के उत्थान पर संवाद किया था। इसके साथ ही टेंपल एक्सपो में भी शामिल होकर उसका शुभारंभ किया था। मठ और मंदिरों में आशीर्वाद लेकर गए संघ प्रमुख 12 दिन बाद फिर काशी आएंगे वहीं संघ कार्यालय पर भी प्रांतीय पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। संघ प्रमुख के कार्यक्रम वैसे तो कोई राजनीतिक नहीं हैं। लेकिन फिर भी 2024 के चुनावों के मद्देनज़र भागवत का बार-बार यूपी आने पर राजनीति जगत में हलचल जरूर पैदा कर दी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 August, 2023, 10:54 am
Author Info : Baten UP Ki